ख़बर को शेयर करें।

विजय मिश्रा


गुमला: आज गुमला के करम दीपा स्थित हैलीपेड मैदान में मंईयाँ सम्मान यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कल्पना सोरेन, बेबी देवी, दीपिका पाण्डेय सिंह, सिसई विधायक जिग्गा सुसरण होरो और गुमला विधायाक भूषण तिर्की उपस्थित थे।


सर्व प्रथम कल्पना सोरेन सहित सभी मंत्री गण के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुई कार्यक्रम का शुभारम्भ सिसई विधायक जिग्गा सुसरण होरो ने जनता को जोहार कर अपना अभिभाषण शुरू किया और फिर झारखण्ड के वीर सपूतों को भी नमन किया।

मंईयाँ सम्मान योजना से विपक्ष को पेट मे दर्द

सिसई बिधायक जिग्गा सुसरण होरो ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जबसे मंईयाँ सम्मान योजना की शुरुआत हुई है तब से विपक्ष के पेट मे क्यों दर्द हो रहा है, इन्होने कहा की जब सरकार उनकी थी तो क्यों नहीं इस योजना की शुरआत की और आज तब झारखण्ड के लाल हेमंत सरकार कर रही है तो विपक्ष को पेट मे दर्द हो रहा है।

इसके बाद गुमला विधायक श्रीमान भूषण तिर्की जी ने अपने अभिभाषण मे कहा कि असम के मुख्य मंत्री को बुलाया है झारखण्ड को बर्बाद करने के लिए। लेकिन इन सभी बातो मे अब झारखंडी फसने वाले नहीं है। अगर कोई सरकार झारखंड का विकास कर सकती तो वह है हेमंत सरकार, जिसके कारण आज सभी के खाते में पैसा सीधे भेजा जा रहा है। अभी तक मंईयाँ सम्मान योजना की दूसरा किस्त की राशि भी सभी को मिल चूकी है। सभी माताएं-बहनें ख़ुशी से झूम उठीं। सरकार इस योजना से एक महिला को साल मे बारह हजार की राशि सरकार सीधे बैंक खाता के माध्यम से देगी।

मंईयाँ सम्मान योजना की राशि से बहनों मे अत्यधिक ख़ुशी : कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन ने सभी को जोहार करते हुये झारखंड की धरती और वीर सपूतों को नमन करते हुई अपना अभिभाषण की शरुआत की। जिसमें उन्होंने कहा कि मंईयाँ कौन है हम और आप और  इसके लिए आपका बेटा या भाई ने सोचा महिलाओ के लिए और हेमंत ने लागू किया। मंईयाँ सम्मान योजना के माध्यम से सभी को पैसा मिल रहा है। आगे उन्होने कहा कि बेटियों के लिए भी योजना धरातल तक चल रहा है, केंद्र सरकार ने झारखण्ड के विकास की तेजी को देखकर हेमंत को जेल भेजने का काम किया। उन्होने कहा कि झारखंड सरकार हमेशा आपके साथ है और रहेगी।

इसके बाद बाल विकास मंत्री बेबी देवी,दीपिका पाण्डेय ने भी सभी को अभिवादन करते हुई झारखण्ड में मंईयाँ सम्मान योजना के बारे में बताई। आज की इस कार्यक्रम मे काफ़ी जनसैलाब उमड़ा था। इसके बाद यहाँ से रोड शो करते हुवे गुमला नगर भ्रमण किया गया इसमें काफ़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।