---Advertisement---

मझिआंव: पति की मौत के सदमे में रोते-रोते बेहोश हुई पत्नी

On: December 8, 2024 4:12 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव-बिशुनपुरा मुख्य पथ पर रविवार को रात्रि सात बजे मुखदेव उच्च विद्यालय के समीप जैनेंद्र चौहान के घर के सामने सड़क निर्माण कंपनी “ओम नमः शिवाय” द्वारा आधे सड़क पर हाइवा से गिराये गये मोरम में फंसकर 14 मजदूरों से भरी टेम्पो पलट गई. जिसमे दबकर चंद्रपुरा गांव निवासी रूपन रजवार के पुत्र उमेश रजवार 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. संयोगवश घटना के समय गश्त करते हुए गुजर रही पुलिस ने टेम्पो को उठाया तथा देखा कि एक व्यक्ति घायल पड़ा है. इसी बीच उक्त मजदूरों को दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए ले जा रहा ठेकेदार पहुंच गया और उसे उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करवा कर परिजनों को सौप दिया गया.

फोटो : मृतक का फाइल फोटो

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मजदूर उमेश रजवार के घर में जैसे ही सूचना मिली कि टेंपो से दबाकर उमेश की मौत हो गई है तो घर में कोहराम मच गया और उसकी माता शांति देवी तथा पत्नी देवंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस दौरान मृतक की पत्नी कई बार रोते-रोते बेहोश भी हो गई.

इस संबंध में मृतक के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार रजवार ने बताया कि उसके पिताजी को सोनपुरवा पंचायत के उप मुखिया (ठेकेदार अजमेर खान) काम कराने के लिए ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक घटना हो गई. इधर इस संबंध में घटना के समय उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी साथ में जा रहे मजदूर चुटाई उरांव ने बताया कि वे लोग चंद्रपुरा गांव के रियाजुदीन खान के टेम्पू से अरविंद उरांव, राजा चौधरी,पंकज उरांव, सुनील उरांव, मदन उरांव, संतोष चौधरी सहित तेरह लोगों के साथ मजदूरी करने के लिए जामनगर जा रहे थे लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.

इधर घटनास्थल पर उपस्थित जैनेंद्र चौहान एवं पृथ्वी चौहान ने बताया कि शुक्रवार को ओम नमः शिवाय कंपनी द्वारा हाईवे से मोरम किराया गया था इसके बाद दो दिन उसकी फीलिंग नहीं की गई और जब घटना हो गया तो आज सुबह 8:00 बजे जेसीबी से उसकी फिलिंग कराई गई अगर शुक्रवार को ही उसकी फीलिंग हो जाती तो मजदूर की मौत नहीं होती.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now