रामगढ़: जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते तीन दिनों से जिले के अलग-अलग इलाकों में हाथियों के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामलों में शुक्रवार को दो अलग-अलग वन क्षेत्रों में हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में हाथियों के हमले में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है, जिनमें से चार लोगों की मौत मंगलवार को हुई थी।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना शुक्रवार तड़के करीब चार बजे कुजू वन क्षेत्र के करमा (सुगिया) प्रोजेक्ट की है। यहां पीट ऑफिस के सामने कोयला चुनने गए सुगिया गांव निवासी लोकनाथ मुंडा (40 वर्ष) पर अचानक जंगली हाथी ने हमला कर दिया। हाथी के हमले में लोकनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
दूसरी घटना रामगढ़ वन क्षेत्र की है, जहां कुंदरू सरैया ईंट भट्ठे में काम कर रही महिला मजदूर काजल देवी (32 वर्ष) हाथियों के हमले का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हाथियों का एक झुंड अचानक भट्ठा क्षेत्र में घुस आया, जिसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों में भारी दहशत फैल गई।
सिर्फ जानमाल का नुकसान ही नहीं, बल्कि हाथियों ने दर्जनों ग्रामीणों की फसलें भी रौंद दी हैं। कई घरों की बाउंड्री, दीवारें और झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी रात के समय गांवों और शहरी इलाकों की ओर आ जाते हैं, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस समय करीब 42 जंगली हाथियों का झुंड जिले के विभिन्न इलाकों में सक्रिय है। कुजू, वेस्ट बोकारो और रामगढ़ थाना क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। हाथियों का यह झुंड कई हिस्सों में बंटकर अलग-अलग स्थानों पर उत्पात मचा रहा है, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को आबादी वाले इलाकों से दूर खदेड़ने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। वहीं वन विभाग की ओर से कहा गया है कि हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और उन्हें सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि लगातार हो रही घटनाओं से जिले में भय का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासन से त्वरित व ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
रामगढ़ में जंगली हाथियों का तांडव जारी, 2 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट; लोगों में फैली दहशत














