---Advertisement---

Wine liquor scam: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, मिली बेल

On: June 20, 2024 4:35 PM
---Advertisement---

एजेंसी: दिल्ली कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग आरोप में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है।दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें गुरुवार (20 जून) को जमानत दे दी. एक लाख की बेल बॉन्ड पर उन्हें जमानत दी गई है. हालांकि, आज वो जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. दिल्ली की आबकारी नीति मामले में उन्हें जमानत मिली है.

कोर्ट से सुरक्षित रखा था फैसला

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के वकील और ईडी की दलीलें सुनीं. कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

2 जून को किया था सरेंडर

सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी गई थी. इसके 91 दिन बाद 20 जून को जमानत मिल गई. सीएम केजरीवाल को लोकसभा में चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. वो वापस 2 जून को जेल वापस चले गए थे. इसके बाद उन्होंने जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनके हक में फैसला दिया.

आप नेताओं में खुशी की लहर

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, “सत्यमेव जयते”. आप के सांसद राघव चड्डा ने एक्स पर लिखा, “सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. ये न्याय की जीत है, सच्चाई की जीत है. अरविंद केजरीवाल जी को बेल देने के लिए माननीय न्यायालय का दिल से धन्यवाद.”

सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है.आम आदमी पार्टी लगातार ये दावे करती रही कि दिल्ली की आबाकारी नीति मामले में पार्टी के नेताओं के खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है. यहां तक की सीएम केजरीवाल ने भी कई मौकों पर कहा कि इस मामले में जांच एजेंसियों को एक भी रुपया नहीं मिला. आप का आरोप है कि बीजेपी के दबाव में ईडी ने ये कार्रवाई शुरु की.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now