गढ़वा पुलिस के सहयोग से जेजेएमपी का एरिया कमांडर टुनेश लकड़ा सहित 6 नक्सली गिरफ्तार, हथियार व अन्य सामान बरामद

On: March 13, 2024 1:53 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा/जशपुर:- गढ़वा पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए जेजेएमपी के एरिया कमांडर टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। टुनेश लकड़ा के खिलाफ झारखंड और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के विभिन्न थानों में हमला, मुठभेड़, डकैती, आगजनी और अपहरण के कुल 31 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक AK-47, एक नग मैगजीन, 90 राउंड जिंदा कारतूस, एक नग चापड, नक्सली ड्रेस और दैनिक उपयोग की सामग्रियां जप्त की गई हैं।
झारखंड पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलरामपुर और जशपुर क्षेत्र में टुनेश लकड़ा अपने साथियों के साथ छिपा हुआ है और उनके पास अत्याधुनिक हथियार भी है। इस सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह को अवगत कराते हुए तत्काल टीम का गठन कर संयुक्त ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया। टीम का गठन कर जशपुर जिले के ग्राम करमा थाना नारायणपुर और कुनकुरी में दबिश देकर सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें टुनेश लकड़ा, रंजीत कुमार महतो, हेरमन कुमार, राम लकड़ा, तबस्सुम अहमद और गुलाम शहजादा शामिल हैं।
इस कार्यवाही में बलरामपुर पुलिस और जशपुर पुलिस के साथ-साथ झारखंड की गढ़वा पुलिस का विशेष योगदान रहा, जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ सटीक सूचना साझा की गई। दोनों राज्यों की पुलिस के बीच बेहतर समन्वय एवं तालमेल के कारण जेजेएमपी के दुर्दांत नक्सली और उसके साथियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।