---Advertisement---

कलश स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, या देवी सर्वभूतेषु से शहर हुआ भक्तिमय

On: April 10, 2024 8:30 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ ही मां शक्ति की आराधना का नौ दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से आरंभ हो गया। 9 अप्रैल दिन मंगलवार से शुरू हुआ और 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व के साथ सम्पन होगा। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जंगीपुर पेट्रोल पंप स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान या देवी सर्वभूतेषु गायत्री रूपेण संस्थिता.. नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः के साथ मातृशक्ति का आवाह्न नमन, वंदन किया गया। तत्पश्चात गायत्री परिवार के लोगों ने प्रतिदिन का जप भी किया। इसके बाद कलश स्थापना के साथ पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ नवरात्र शुरू हो गया।

नवरात्र का महाअनुष्ठान शुरू होते ही सभी देवी मंदिर दुर्गा सप्तशती के श्लोक या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता.. से गूंज उठा। गायत्री शक्तिपीठ में सुबह 7:00 बजे से ही श्रद्धालुओं ने माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना और पूजा अर्चना किया। इसके पहले पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ सभी देवी स्थानों में कलश स्थापना और देवी का आवाहन एवं मंगल आरती की गई तथा घर परिवार में सुख शांति एवं देश में अमन चैन की कामना के साथ हवन कर आहुतियां डाली। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर पूजा पाठ संपन्न हुआ। इस मौके पर गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत चौबे ने बताया कि नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर में कलश स्थापना के साथ आठ दिवसीय अनुष्ठान शुरू किया गया।

वही नवरात्रि के दूसरे दिन माता के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की आराधना और पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने बताया कि सच्चिदानंद मां ब्रह्मचारिणी की प्राप्ति करना जिन का स्वभाव हो,वे माता ब्रह्मचारिणी है। यह देवी अपने दाएं हाथ में जप की माला और बाएं हाथ में कमंडल लिए रहती है। इनकी उपासना से तप,त्याग,वैराग्य,सदाचार एवं संयम की वृद्धि होती है। मौके पर जोखू प्रसाद, ललसू राम, अखौरी प्रसाद ज्योतिम,रवि प्रकाश अग्रवाल,शुभम जायसवाल, जोखू प्रसाद गुप्ता,सुरेश विश्वकर्मा, मीना देवी, लालो देवी,पूजा अग्रवाल, मिस्टी अग्रवाल,विंदा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना