बारिश की शुरुआत के साथ ही खुली नगर पंचायत के विकास की पोल, शहर भर में नाले जाम होने की वजह से व्यापारियों के घर और दुकानों में घुसा पानी

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- आज मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में करीब एक घंटे हल्की बारिश हुई जिससे मझिआव बाजार के गली कस्बा और मुख्य बाजार के नाली जाम होने के कारण नाली की किनारे स्थित दुकानों और घरों में पानी घुस गया। वहीं दुकानों में पानी घुसने से समान भींगने के कारण व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी हुआ।

मुख्य बाज़ार निवासी श्री रमेश जयसवाल जी (मुस्कान मोबाईल) के घर में नाली का गंदा पानी लगभग 2 फिट भर गया जिससे इनके घर एव दुकान का सारा सामान भींगकर खराब हो गया है। वहीं मुख्य बाज़ार तिनमुहान के पास कमलापुरी होटल, पुरानी हॉस्पिटल के सामने रघुनाथ प्रसाद के घर में नाले का गंदा पानी घुस गया।वहीं बाजार के व्यापारियों ने अपने आर्थिक नुकसान, अपने दुकानों, और घरों में पानी घुसने का आरोप नगर पंचायत के पदाधिकारियों और कर्मियों पर लगाया है।

वहीं युवा समाजसेवी मारुतिनंदन सोनी ने नगर पंचायत के कार्यालय के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत को सिर्फ समय पर हाल्डिंग टैक्स, और ना ना प्रकार के टैक्स सिर्फ चाहिए लेकिन क्षेत्र में विकास के नाम पर हवा हवाई है। क्षेत्र में हर गली, कस्बों, और मुख्य बाजार के नालियों की सफाई वर्षा आगमन से पूर्व हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिस कारण यह दशा व्यापारियों की हुई। वही दुकानों और घरों में पहली बारिश कि पानी घुसने के कारण पूरे बाजार के व्यापारियों में नगर पंचायत के प्रति काफी रोष व्याप्त है।