इन वादों के साथ जमशेदपुर लोकसभा सीट से अमेरिका रिटर्न निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु 1 मई को करेंगे नामांकन

ख़बर को शेयर करें।

दो बार सांसद रह चुके विद्युत वरण से दो-दो हाथ की तैयारी

जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु 1 मई को करेंगे नामांकन। उन्होंने अपने जीवन के उतार चढ़ाव को बयां करते हुए शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार सभी क्षेत्रों में अमूल चूल बदलाव का वादा किया है।

उन्होंने अपनी जीवनी के बारे में बताया कि मेरी पढाई साकची राजेन्द्र विद्यालय में हुई। फिर मैंने NIT जमशेदपुर से कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग किया। उसके बाद में न्यू चाक अमेरीका पढ़ने चला गया वहाँ के प्रतिपक्ष सेंटऑना यूनिवर्सिटी से मैंने MBA की पढ़ाई फाइनेंस और रिस्क मैनेजमेंट में की। उसके बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और मॉर्गन स्टेनली जैसी कंपनियों में काम किया। फिर मैंने अमेरिका में अपना व्यपार शुरू किया और उसको बखूबी चलाया। 2021 में अपने पिता के गुजरने के बाद मैं जमशेदपुर वापस आ गया और यहाँ पर समाज सेवा करने लगा। जमशेदपुर में अच्छे नेता का अभाव देख कर और टाटा द्वारा इस शहर में पक्षपात मह‌सूर कर मैंने 2024 में मैने जमशेदपुर लोकसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के तहत चुनाव लड़ने के ठानी है ताकि जमशेदपुर में लोगों को उनका हक दिला सकूं। इस घोषणा पत्र के द्वारा में आपको यह वचन देता हूँ कि अगर मैं चुनाव जीत गया तो इस मुद्दों को पूरा करूंगा।

1). इंडस्ट्रि‌यल टाउन को रोकना- जमशेदपुर में इंडस्ट्रि‌यल टाउन का गठन होने से रोकूंगा क्योंकि इससे हमारी वोट देने की शक्ति चली जाती है। जमशेदपुर में हम जनता गण तय करेंगे कि हमको तमाम नागरिक सुविधा जैसे पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ इत्यादि का स्पौर कैसे मिलेगी कोई कंपनी नहीं। जमशेदपुर में आज़ादी के पहले से ही जनता को स्वराज की प्राप्ति नहीं है। स्वराज का मतलब होता है अपना राज जनता का राज इंडस्ट्रियल टाउन को रोकना भूमि नीति से भी जरूरी है क्योंकि इसके बनने से टाटा स्टील को लीज की जरूरत नहीं रहेगी और वह अपने आप ही सारी जमीनों की मालिक बन जाएगी।

2), मालिकाना हक- मालिकाना हक के मुद्‌दे पे जमशेदपुर के पूर्व नेताओं ने कई बार आपको झूठ बोला है। टाटा स्टील इंडस्ट्रियल टाउन का गठन कर के बस्तियों को वापस लीज में शामिल करने का षड्यंत्र रच रही है। मेरे स्टडी के अनुसार मालिकाना हक का रास्ता गवर्नमेंट रोड्स एक्ट के अंतर्गत से खुलता है झूठे लीज एग्रीमेंट की तरफ से नहीं। इसके लिए 4 फरवरी 2024 को मैंने हाईर्कोर्ट में टाटा कंपनी के झूठे लीज एग्रीमेट के खिलाफ एक याचिका दायर की है जो स्वीकार हो गई है इस याचिका में कई बस्तियों से और शहर से अलग-अलग लोग भी मेरे साथ शामिल हैं। समय के साथ शहर के बस्तियों से अन्य हजारों लोगों को इस याचिका से जोड़ दूंगा।ताकि लोग खुद अपनी लड़ाई लड़ सकें और फिर कोई भी कंपनी या भ्रष्ट नेता उनको बहला ना सके जमशेदपुर की 116 बस्तियों के अलावा 10033 सब लीजधारियों को भी मालिकाना हक दिलाऊंगा ताकि कंपनी अमीर और गरीब का भेदभाय डाल के फूट ना डाल सके। कंपनी को जमशेदपुर की सारी जमीन अनुदान में मिली थी फिर 1984 में उन्होंने झूठा लीज एग्रीमेंट बना लिया।

11. जाति प्रमाण पत्र -जाति प्रमाण पत्र कैसे आसान तरीके से मिले इसकी लडाई आप लोगों के साथ लडूंगा। 4), पानी और बिजली- पूरे जमशेदपुर की तमाम बस्तियों, कॉलोनियों में नागरिक मुविधा जैसे पीने का स्वच्छ पानी व दो वक्त की सप्लाई और बिजली सस्ते रेट में टाटा स्टील से मुहैया करवाऊँगा। टाटा स्टील को पानी का 2000 करोड़ पब्लिक का पैसा देना है और हम लोगों को यह कंपनी पानी भी नहीं देती इस दोहरे पक्षपात का अंत करूंगा।

5), स्वास्थ्य जमशेदपुर में एम्स, वेदांता, मैक्स , पारस ग्रुप जैसे अन्य हॉस्पिटल का रास्ता खोलूँगा जिससे सस्ते दाम में ईलाज हो सके और हमलोगों को इलाज कराने दूसरे शहर ना जाना पड़े।

स्वास्थ्य पर टाटा स्टील की मोनोपॉली है और इसको खत्म करूंगा। इसके अलावा एमजीएम मेडिकल हॉस्पिटल को बेहतर बनाने के लिए दबाव बनाऊँगा और टीएमएच हॉस्पिटल में एम्प्लाई और पब्लिक के बीच का भेदभाव खत्म करने की भी दबाव बनाऊंगा। ७) सारे बड़े अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के मरीजों को लिया जाये इसका प्रस्ताव पारित करवाऊँगा।

7). सभी बस्तियों और मोहल्लों में एक एक urgent care (छोटा clinic बने जैसा पहले था फिर से खुले उसका दबाब टाटा स्टील पल बनाऊँगा।

8 ) शिक्षा-दादा स्टील ने 10000 करोड़ से अधिक रूपये विदेशी स्कूलों को दान में दे दिया है और जमशेदपुर की अपनी सभी स्कूलों को बनद कर दिया है जिसके चलते प्राइवेट स्कूलोंकी मनमानी और फीस असमान छू रही है। इस सारी बंद पड़ी स्कूलों की टाटा में दबाव बना के वापस खुलवाऊंगा वो भी इंग्लिश मीडियम में ताकि सबको सामान्य दर पर उच्चतम शिक्षा मिले। १), एयरपोर्ट जमशेदपुर में एयरपोर्ट पास करवा के उसका निर्माण 5 साल के अपने कार्यकाल में करवाऊँगा। जनता पर जो दोहरी नीति का मार है उससेनिजात मिलेगा और आने जाने की सुविधा बढ़ेगी।

10), प्रदूषण जमशेदपुर में टाढा प्रदूषण का स्तर दिल्ली के स्तर पर गिरा दिया है। प्रदूषण नियंत्रित करने के लिये डाटा कंपनी पर दबाव बनाऊँगा।

11) नौकरियों टाटा में 15000 से भी ज्यादा नियुक्ति एम्पलाई सन के लिए दिये गये है जिनको नौकरी नहीं मिली है उनका मु‌द्दा कंपनी से नौकरी दिलाने के लिए टाटा कंपनी से लडूंगा। इसक अलावा ठेकेदार मजदूरों के डेली दर को बढ़ाने की माँग करूंगा। सांसद बनने के बाद कम से कम 5000 नई नौकरियों प्रति वर्ष जमशेदपुर के लिए ले के आऊंगा।

13) मेट्रो सिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर जमशेदपुर को संविधान के 74वें संशोधन के अनुसार मेट्रो सिटी के लिए क्वालीफाई करवाऊंगा।

जिससे हमारे शहर की 3000 करोड़ अतिरिक्त पैसे प्रति वर्ष आयेंगे। इससे हमारा और उत्थान होगा। 13), मानगो में फ्लाइओवर का निर्माण दबाव बनाके अपने 5 साल के कार्यकाल में ही खत्म करवाऊँगा ताकि शहर वासियों की बढती ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिले। इसके अलावा सारी बड़ी गाड़ियों मेरे कार्यकाल में शहर के अंदर से दिन में नहीं चलेंगी।

14 होल्डिग टैक्स- मानगो में होल्डिंग टैक्स मानगो में होल्डिंग टैक्स और हमारा प्रेल्डिंग टैक्स का पैसा हमारे हित में किस जगह पल लगाना चाहिए उसका प्लान आप लोगो के साथ मिल कर बनाऊँगा।

15. मेट्रो ट्रेन-सांसद नियुक्त होने पर जमशेदपुर शहर के उत्थान के लिए एक व्यक्तिगत पॉलिसी बनाके दिल्ली शहर के तर्ज पर मेट्रो ट्रेन के लिए 10000 करोड़ रूपये ले के आऊंगा। यहां मेट्रो ट्रेन बहरागोड़ा चाकुलिया, घाटशिला से लेके शहर के अंदर हो के पोटका जादूगोड़ा तक सब जगह जाएगी। इससे हमारा व्यापार बढ़ेगा, आने जाने की सस्ती सुविधा बढ़ेगी और हमारा उत्थान होगा।

Video thumbnail
महेंद्र सिंह धोनी ने किया मतदान, परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने, उमड़ी भीड़… #jharkhandnews
05:22
Video thumbnail
मतदाता पर्ची पर जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार का फोटो और पंजा निशान चर्चा में
00:58
Video thumbnail
सलमान शाहरूख के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा को धमकी दो दिन में 50 लाख न देने पर जान से मारने की धमकी
00:59
Video thumbnail
झारखंड 43 सीटों के लिए मतदान,गवर्नर संतोष गंगवार ने वोटिंग की,सेल्फी से लोगों को किया प्रेरित,डॉ अजय
01:48
Video thumbnail
भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह के पक्ष में निकाली गई मोटरसाइकिल जुलूस, उमड़ पड़ा जन सैलाब
00:44
Video thumbnail
भवनाथपुर विधानसभा में परिवर्तन की लहर,सुनिए क्या कह रहे दीपक प्रताप देव..! #jharkhandnews
05:34
Video thumbnail
चुनावी जुमलों पर पलटवार, गढ़वा की जनता का भरोसा झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ
06:01
Video thumbnail
56 वर्षों से हिंदू मुस्लिम में एकता की मिसाल कायम कर रहा है इलियास अंसारी,छठ में नहा धो बिना खाए पिए
04:19
Video thumbnail
विधानसभा चुनाव : श्री बंशीधर नगर में CM योगी के जाने के बाद सुनिए क्या कह रहे विधायक भान..!
01:26
Video thumbnail
जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं...अपनी ताकत का एहसास करवाइए', श्री बंशीधर नगर में गरजे CM योगी
15:06
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles