---Advertisement---

पत्नियां मायके से लौटने में करती रही आनाकानी, तीन युवकों ने शराब में जहर मिलाकर पिया; 2 की मौत, एक की स्थिति गंभीर

On: January 25, 2025 11:16 AM
---Advertisement---

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन लोगों ने शराब में जहर मिलाकर पिया और उसका लाइव वीडियो बनाया। जहर मिली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई। तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक युवकों की पत्नियां अपने मायके में रह रहीं थीं, बार-बार बुलाने के बावजूद भी वह वापस नहीं आईं तो परेशान हो चुके युवकों ने यह घातक कदम उठाया।

पूरा मामला थाना चिमनगंज का है। जानकारी देते हुए मृतक के परिजन विनोद ने बताया कि अरुण और रामप्रसाद ग्राम सरवानिया के रहने वाले हैं। दोनो का विवाह उज्जैन में हुआ था। इस शादी के बाद से ही अरुण और रामप्रसाद दोनों की पत्नियां अपने ससुराल वापस नहीं आ रही थीं, जिससे दोनों काफी परेशान थे। पत्नियों को अपने घर लाने के लिए अरुण और रामप्रसाद ने काफी प्रयास किए। लेकिन जब वह नहीं मानी तो इसी बात से नाराज होकर अरुण, रामप्रसाद और उनके साले बंटी निवासी उन्हेल ने पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया। तीनों ने इसका लाइव वीडियो बनाकर शराब पीते हुए इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। परिजन इस वीडियो को देखने के बाद घटनास्थल पर पहुंचते तब तक राम प्रसाद और अरुण की जान जा चुकी थी, जबकि बंटी की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now