---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: एंबुलेंस में महिला के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर बीमार पति को नीचे फेंका,‌ मौत

On: September 5, 2024 2:25 AM
---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: बस्ती जिले में छावनी थाना क्षेत्र के NH-28 पर 29 अगस्त की रात इंसानियत को शर्मशार करने वाली हरकत को अंजाम दिया गया। दरअसल, सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के गोनहाताल की रहने वाली महिला के साथ एंबुलेंस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर एंबुलेंस कर्मियों ने उसके बीमार पति को बाहर फेंक दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

पीड़ित महिला के मुताबिक गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर अंतर्गत इंपीरिया न्यूरो साइंस एंड मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में 28 अगस्त को उसने अपने पति को भर्ती कराया था। एक दिन उपरांत पैसा न होने के कारण उसने अपने पति को अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया। घर लाने के लिए अस्पताल के कर्मी ने एक प्राइवेट एंबुलेंस का नंबर दिया।

महिला अपने भाई के साथ बीमार पति को उक्त एंबुलेंस से गुरुवार की शाम साढे छह बजे घर के लिए निकली। करीब 20 किलोमीटर चलने के बाद एंबुलेंस चालक ने महिला से कहा कि रात हो गई है, रास्ते में पुलिस गाड़ी चेक करती है। इसलिए तुम आगे बैठ जाओ। पहले तो महिला ने मना कर दिया। लेकिन कई बार कहने पर वह आगे बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर एवं उसके साथी उनके साथ छेड़खानी करने लगे। उसने विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की। डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बस्ती पहुंचने से कुछ दूर पहले इन लोगों ने पति को एक सुनसान जगह पर फेंक दिया। जिससे बीमार पति को चोटें आईं और ऑक्सीजन पाइप निकलने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। भाई और उसने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। महिला की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा आरोपों की जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

13 साल पहले सांप के काटने से मरा घोषित हुआ था दीपू, गंगा में बहाया गया था शव,
अब पलवल के आश्रम से जीवित लौट आया; गांव में मचा हड़कंप!

मुरादाबाद: मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग, एडमिशन-इंचार्ज गिरफ्तार

लखनऊ: DRDO के ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट इंजीनियर की संदिग्ध मौत, छुट्टी पर आए थे घर

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को भारत रत्न देने की मांग, मैनपुरी के सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात: प्रेम-प्रसंग में धोखा देना युवक को पड़ा भारी, गुस्‍से में भाभी ने काट द‍िया प्राइवेट पार्ट और फ‍िर…

शामली में मुठभेड़… एक लाख का इनामी बदमाश नफीस ढेर; 34 से अधिक मामलों में था वांछित