---Advertisement---

ब्रेकिंग श्री बंशीधर नगर: रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला की पैसेंजर ट्रेन से दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रेन बनी काल

On: December 28, 2024 10:25 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– चोपन-गढ़वा रोड रेलखंड पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से पश्चिम दिशा की ओर पोल संख्य 44/5A के समीप दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की डाउन चोपन गोमो पैसेंजर ट्रेन (03344) की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब महिला ट्रैक पार कर रही थी और इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। वही कुछ दूसरी पर उसका पुत्र भी था। घटना शनिवार की सुबह 10:30 बजे की है। मृतिका भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली बनखेता गांव निवासी स्व शिवनाथ राम की 55 वर्षीय पत्नी लालती देवी के रूप में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा और वह ट्रैक पार करने लगी। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

घटना के संबंध में मृतका के पुत्र विजय राम ने बताया कि वह अपनी मां लालती देवी को इलाज करने के लिए रांची जा रहा था। शनिवार को नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आया था।

इसी क्रम में रेलवे ट्रैक पार करने के दरमियान विंधमगंज की ओर से तेज गति में आ रही चोपन गोमो पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई।

जिससे लालती देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनकी मां को कम सुनाई और कम दिखाई देता था। हालांकि ट्रेन चालक काफी दूर से ही हॉर्न बजाकर महिला को हटने का मौका दिया लेकिन ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला को ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दिया और उसकी चपेट में आ गई।

इधर हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और रेलवे प्रशासन को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर नगर ऊंटारी स्टेशन के आरपीएफ अर्जुन प्रसाद, श्रवण कुमार , नगर ऊंटरी थाना के एसआई रंजन कुमार शाह आदि मौजूद है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now