ब्रेकिंग श्री बंशीधर नगर: रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला की पैसेंजर ट्रेन से दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रेन बनी काल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– चोपन-गढ़वा रोड रेलखंड पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से पश्चिम दिशा की ओर पोल संख्य 44/5A के समीप दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की डाउन चोपन गोमो पैसेंजर ट्रेन (03344) की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब महिला ट्रैक पार कर रही थी और इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। वही कुछ दूसरी पर उसका पुत्र भी था। घटना शनिवार की सुबह 10:30 बजे की है। मृतिका भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली बनखेता गांव निवासी स्व शिवनाथ राम की 55 वर्षीय पत्नी लालती देवी के रूप में हुई।
इसी क्रम में रेलवे ट्रैक पार करने के दरमियान विंधमगंज की ओर से तेज गति में आ रही चोपन गोमो पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई।
- Advertisement -