ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

उत्तरप्रदेश:- बांदा जिले में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप और फिर बर्बरतापूर्वक हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला का शव निर्वस्त्र हालत में और कई टुकड़ों में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की बेटी ने गैंगरेप और हत्या की कई धाराओं में प्राथमिक दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रथमदृष्टया इस घटना को दुर्घटना करार दिया है, आशंका है कि महिला की मौत चक्की में फंसने की वजह से हुई है।

गांव के ही एक शख्स ने चक्की में बुलाया था

महिला की बेटी ने तहरीर दी है कि गांव के ही राजकुमार नाम के एक शख्स ने उसकी मां को काम करने के लिए चक्की घर में बुलाया था। लड़की का कहना है कि “मां के जाने के 15 मिनट बाद वह खुद चक्की घर पहुंची। वहां दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर से चीख पुकार की आवाज़ें आ रही थी। उसने बहुत मुश्किल से दरवाजा खुलवाया और देखा कि उसकी मां का शव कई टुकड़ों में पड़ा था और शव के ऊपर कोई कपड़ा नहीं था।

तीन आरोपी नामजद

पीड़ित लड़की की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर गैंगरेप और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को नामजद किया है। सीओ नितिन कुमार नारायणी ने बताया कि “प्रथमदृष्टया मामला एक्सीडेंट का लग रहा है, बावजूद इसके मृत महिला की बेटी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।”

भीम आर्मी एक्टिव

घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी हरकत में आ गई है। भीम आर्मी के जिला संयोजक ने धोखे से दलित महिला को बुलाकर गैंगरेप और हत्या करने का आरोप लगाया है।