---Advertisement---

अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिया; महिलाओं ने बीडीओ की गाड़ी रोकी, डीलर पर कार्रवाई की मांग

On: April 4, 2025 11:35 AM
---Advertisement---

रोहित रंजन

गढ़वा (रमना):– प्रखंड के बगौंधा और मूर्ति टोला के ग्रामीणों ने स्थानीय डीलर रामस्वरूप राम के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया और प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी को 20 मिनट तक घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर ने मार्च महीने का राशन नहीं दिया, जबकि सभी लाभुकों के अंगूठे के निशान पहले ही लिए जा चुके थे।

चार दिन पहले भी की गई थी शिकायत, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

इससे पहले, ग्रामीणों ने बीडीओ विकास पांडेय और प्रमुख करुणा सोनी को आवेदन देकर जांच की मांग की थी। शिकायत के बावजूद जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो शुक्रवार को सैकड़ों लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर दिया।

डीलर की दुकान पर जांच, लेकिन मिलीं अनियमितताएं

प्रमुख करुणा सोनी ने डीलर की दुकान की जांच की, जहां गोदाम में राशन उपलब्ध नहीं था और भारी अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन समुचित कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया।

डीलर नदारद, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जब बीडीओ और प्रमुख करुणा सोनी डीलर की दुकान पर जांच के लिए पहुंचे, तो डीलर मौके से गायब था। इससे नाराज महिला लाभुकों ने बीडीओ के वाहन को घेर लिया और डीलर को बुलाने व उसकी दुकान को स्थानांतरित करने की मांग पर अड़ गईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों संतोष यादव, राजेंद्र यादव, जितेंद्र पासवान, चंदन यादव, बालमुकुंद यादव, प्रमिला देवी, प्रभा देवी और अन्य ने प्रशासन से मांग की कि डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और राशन का वितरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।

प्रशासन ने दिया आश्वासन

प्रमुख करुणा सोनी और मुखिया प्रतिनिधि बिरंची पासवान ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी आरोपों की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवति को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गढ़वा में 18 बालू घाटों की ई-नीलामी शुरू, 8 सितंबर को प्री-बिड बैठक

झामुमो प्रखंड कार्यालय में विधायक अनंत प्रताप देव का मना 59वां जन्मदिन, दीर्घायु जीवन की कामना की