गढ़वा (रमना):– प्रखंड के बगौंधा और मूर्ति टोला के ग्रामीणों ने स्थानीय डीलर रामस्वरूप राम के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया और प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी को 20 मिनट तक घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर ने मार्च महीने का राशन नहीं दिया, जबकि सभी लाभुकों के अंगूठे के निशान पहले ही लिए जा चुके थे।
चार दिन पहले भी की गई थी शिकायत, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
इससे पहले, ग्रामीणों ने बीडीओ विकास पांडेय और प्रमुख करुणा सोनी को आवेदन देकर जांच की मांग की थी। शिकायत के बावजूद जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो शुक्रवार को सैकड़ों लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर दिया।
डीलर की दुकान पर जांच, लेकिन मिलीं अनियमितताएं
प्रमुख करुणा सोनी ने डीलर की दुकान की जांच की, जहां गोदाम में राशन उपलब्ध नहीं था और भारी अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन समुचित कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया।
डीलर नदारद, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
जब बीडीओ और प्रमुख करुणा सोनी डीलर की दुकान पर जांच के लिए पहुंचे, तो डीलर मौके से गायब था। इससे नाराज महिला लाभुकों ने बीडीओ के वाहन को घेर लिया और डीलर को बुलाने व उसकी दुकान को स्थानांतरित करने की मांग पर अड़ गईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों संतोष यादव, राजेंद्र यादव, जितेंद्र पासवान, चंदन यादव, बालमुकुंद यादव, प्रमिला देवी, प्रभा देवी और अन्य ने प्रशासन से मांग की कि डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और राशन का वितरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
प्रमुख करुणा सोनी और मुखिया प्रतिनिधि बिरंची पासवान ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी आरोपों की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।