---Advertisement---

महिला अपराध के खिलाफ महिला पुलिस का अभियान, स्कूली छात्राओं को अपराधों से बचने का पढ़ाया पाठ, कहा ; किसी भी कीमत पर गलत बर्दाश्त ना करें : थाना प्रभारी

On: August 7, 2024 3:17 PM
---Advertisement---

छात्राएं मोबाइल फोन का प्रयोग केवल शिक्षण कार्य के लिए करें ना कि इससे चैटिंग करें : रेणुका

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नगर ऊंटारी महिला पुलिस जागृति अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी रेणुका किस्कू ने बुधवार को थाना क्षेत्र के सिरियाटोंगर स्थित महर्षि दयानंद आर्य स्कूल एवं अधौरा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जाकर छात्राओं को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं को नशा मुक्ति, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, हिंसा एवं प्रताड़ना के खिलाफ आवाज उठाने और समाज में शांति, सुरक्षा, उन्नति व प्रगति लाने के लिए जागरूकता और प्रेरित किया साथ ही महिला को अपराधों से बचने का पाठ पढ़ाया।

इस दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को महिला थाना प्रभारी ने संविधान और महिलाएं, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर विधिक प्रावधान, दहेज प्रतिषेध अधिनियम,महिलाओं के स्वास्थ्य अधिकार, बाल विवाह अधिनियम, महिला बंदियों के अधिकार के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 व पीड़ित प्रतिकर स्कीम की जानकारी दी गई।

उस मौके पर महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्कू ने छात्राओं को बताया कि किसी भी कीमत पर गलत बर्दाश्त ना करें। जैसे ही महसूस हो कि गलत होने वाला है, विरोध दर्ज कराएं। पुलिस को सूचना दें। गलत करने वालों का शुरू में प्रतिकार करें। इससे उनका मनोबल नहीं बढ़ेगा। बच्चों को स्वयं अपराधों के खिलाफ सचेत रहना चाहिए उन्हें ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए जो उनका गलत इस्तेमाल करें। पहले सुरक्षा व उसके बाद में रिश्ते हैं। जान पहचान के लोग ही महिलाओं के साथ ज्यादा अपराध कर रहे हैं।

छात्राएं मोबाइल फोन का प्रयोग केवल शिक्षण कार्य के लिए करें ना कि इससे चैटिंग करें। अपना करियर बनाएं। जिससे परिवार का नाम ऊंचा हो। यदि लगता है कि आप किसी मुसीबत में है या कोई आपको तंग कर रहा है तो तुरंत किसकी सूचना महिला थाना को दे। साथ ही महिला थाना प्रभारी के दिए गए मोबाइल नंबर 7755032543 पर कॉल कर सकते है। पुलिस तुरंत आपकी सेवा में हाजिर रहेगी।

थाना प्रभारी ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में डरे नहीं और नहीं किसी घटना को छुपाए। आपके साथ कोई भी घटना होने पर तत्काल अपने माता-पिता और पुलिस को सूचित करें। थाना प्रभारी ने कहा कि महिलाओं व बच्चों को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है, कानून में इन अपराधों को लेकर कठोर नियम व सजा का प्रावधान है इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हुए इनसे बचे।

वह अन्य लोगों को भी इस प्रकार की अपराधों से बचाए। पुलिस सदैव सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार की अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें। समाज सुरक्षा में पुलिस का योगदान दें। मौके पर स॰अ॰नि ऊर्मिला कुमार, स॰अ॰नि क़ुसुम कुमारी सहित महिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं