---Advertisement---

रांची: सीसीएल में सेवा अभिलेखों के डिजिटलीकरण पर कार्यशाला आयोजित

On: August 12, 2025 10:16 PM
---Advertisement---

रांची: मंगलवार (12.08.2025) को सेवा क्षेत्र का डीजिटलीकरण (Digitalisation of Service Files) की कार्यशाला का आयोजन सीसीएल के स्पंदन सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री हर्ष नाथ मिश्रा निदेशक (मानव संसाधन) द्वारा की गई। इस में कविता गुप्ता महाप्रबंधक (मानव संसाधन/श्रमशक्ति) एवं सभी क्षेत्रों और इकाइयों के स्टाफ अधिकारी / ERP एवं नोडल ऑफिसर उपस्थित थे।


इसमें निदेशक (मानव संसाधन) ने मार्गदर्शन देते हुए इस कार्य को दिए गए समय सीमा में करने की हिदायत दिया। उपलब्ध सभी कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका के विवरण को अपडेट करते हुए कंप्यूटरीकृत करने का निर्णय लिया गया।

ज्ञात हो कि सर्विस शीट्स किसी भी कर्मचारी के सर्विस रिकॉर्ड रखने का महत्पूर्ण माध्यम हैं, जिसको अपडेट एवं कंप्यूटरीकृत में करने से बहुत सारी विसंगतियां को दूर किया जा सकता हैं। यह मुद्दा विभिन्न श्रमिक संघो द्वारा भी समय समय पर उठाया जाता रहा हैं | इस कार्य के हो जाने से कर्मचारियों के service related प्रकरणों जैसे CMPF/PENSION/PROMOTION इत्यादी सरलता से किया जा सकता हैं। इसमें श्रमशक्ति द्वारा पुरे कार्य को कैसे किया जाना हैं,  उसकी प्रस्तुति दी गई और ACCENTURE टीम द्वारा भी ERP/SAP डेटा अपलोड करने पर सहमती जताई गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now