---Advertisement---

वर्ल्ड कप – BookMyShow पर बुक कर सकेंगे मैच टिकेट्स, जानें डिटेल्स..

On: August 24, 2023 9:35 AM
---Advertisement---

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है ꫰ दरअसल, बीसीसीआई ने BookMyShow को आईसीसी वर्ल्ड कप टिकट के लिए अधिकृत किया है, इस तरह क्रिकेट फैंस BookMyShow पर ऑनालाइन टिकट बुक कर सकेंगे ꫰ इसके अलावा आगामी वर्ल्ड कप के लिए फैंस 24 अगस्त से टिकट खरीद सकेंगे ꫰ ऑनलाइन टिकट 24 अगस्त शाम 6 बजे से उपलब्ध हो जाएंगे ꫰ वर्ल्ड कप मैचों के अलावा उससे पहले होने वाले वार्म अप मैचों के लिए भी फैंस ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे ꫰

हालांकि, वर्ल्ड कप में भारतीय मैचों की टिकट 29 अगस्त से उपलब्ध होंगे, क्रिकेस फैंस 29 अगस्त शाम 6 बजे से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे ꫰ जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की टिकट 14 सितंबर शाम 6 बजे से मिलेंगे ꫰ इस तरह क्रिकेट फैंस ऑनलाइन वर्ल्ड मैचों के टिकट बुक कर सकते हैं ꫰ गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से हो रहा है ꫰ इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा ꫰

वर्ल्ड कप 2023 में कुल 58 मुकाबले खेले जाएंगे ꫰ जबकि इससे पहले 10 वार्म अप मुकाबले होंगे ꫰ भारत के 12 अलग-अलग मैदानों पर वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे ꫰ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी꫰ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा ꫰ जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को होना है, भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now