---Advertisement---

बिशुनपुरा: श्रद्धा-भक्ति के साथ की गई विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा

On: February 4, 2025 10:39 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में श्रद्धा व आस्था विश्वास के साथ सादगी भाईचारे और शांतिपूर्ण वातावरण में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। बताते चले कि बिशुनपुरा मुख्यालय से लेकर गांव तक उत्साह उमंग और हर्ष उल्लास के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण गूंजते रहे।

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय संध्या, राजकीय मध्य विद्यालय सह अपग्रेटेड हाई स्कूल बिशुनपुरा, राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा, राजकीय मध्य विद्यालय पीएम श्री अमहर, प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरी कला, विद्या भारती हाई स्कूल बिशुनपुरा, बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय बिशुनपुरा, बाल विकास विद्यालय बिशुनपुरा, सरस्वती ज्ञान मंदिर बिशुनपुरा, सनराइज एकेडमी बिशुनपुरा, मौर्या कोचिंग सेंटर बिशुनपुरा, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी बिशुनपुरा सहित सभी सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों से लेकर गली मोहल्लों  चौक चौराहों पर पूजा अर्चना की गई। पूजा पंडालों में आकर्षक टेंट, पंडाल, लाइटिंग की सज्जावट की गई थी। चारों तरफ विद्या की देवी मां सरस्वती का जयघोष से गुंजायमान रहा। सरस्वती पूजा के अवसर पर खासकर छात्रों में उत्साह उमंग देखा गया।

छात्रों ने शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ धूमधाम से पूजा किया। इस अवसर पर कई जातकों ने मां सरस्वती के पूजा अर्चना आस्था और विश्वास के साथ करने हेतु उपवास भी रखा। पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के बीच मां सरस्वती की पूजा की गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now