गढ़वा:– 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल की और से राम साहू स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अलखनाथ पांडेय ने की। योग शिविर में उपस्थित लोगों को स्वस्थ शरीर व निरोग जीवन रहने के लिए नियमित रूप से योग करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक पिंटू प्रजापति एवं धर्मनाथ झा के द्वारा योग शिविर में आए सभी लोगों को योग करवाया गया। इस अवसर पर चंदन जायसवाल ने कहा कि आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग करने की जरूरत है।योग आप कहीं भी कर सकते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं है।लोग अपने घर पर छत पर भी योग कर सकते है।उन्होंने कहा कि बहुत सारी बीमारियों का इलाज योग से खत्म होता है।
