शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। योग दिवस के अवसर पर स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने भारत माता ओम मां शारदे एवं महर्षि पतंजलि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुस्पचर्ण कर किया। अवसर पर प्रधानाचार्य रविकांत पाठक में स्थापना मंत्र के साथ योग शिविर की शुरुआत किया।
योग प्रशिक्षक आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ”योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है। योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह वैदिक काल से जारी है और इस आधुनिक तकनीकी युग में भी काफी उपयोगी और प्रभावी साबित हुआ।
योग शिविर में कपालभांति, एकांतर,अनुलोम विलोम, प्राणायाम,हलासन,भ्रामरी, मंडूकासन, उत्रष्टसन, ताड़ासन,अर्ध कटिचक्रासन,सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न आसान ताड़ासन,शरीर संचालन आदि का योग कराया गया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा उपस्थित भैया बहनों, व आचार्य एवं दीदी जी को योग कराया। वही प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,राधा रमण हरी गोपाल बोलो का कीर्तन प्रस्तुत किया।
मौके पर कक्षा नवम व दशम के भैया – बहनों के आलावे विद्यालय के आचार्य नंदलाल पांडेय,सतेंद्र प्रजापति,अविनाश कुमार, नीरज सिंह,पिंटू सिंह,कौशलेंद्र झा,अशोक कुमार,दिनेश कुमार,सुजीत कुमार दुबे,विवेक कुमार,प्रसून कुमार, सुप्रिया कुमारी,नीति कुमारी,आरती कुमारी श्रीवास्तव, रेणु पाठक,तन्वी जोशी, रेनू कुमारी, कार्यचारी सुधीर कुमार बबलू,ललिता देवी,रेखा देवी,सुरक्षा प्रहरी सुरेश कुमार सहित लोग मौजूद थे।