श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– कहते हैं सपने बड़े देखना चाहिए, फिर भले ही आप किसी छोटे गांव, छोटे शहर और छोटे परिवार में क्यों ना रहते हो। अगर आपकी ख्वाब बड़ी हो तो एक दिन मुकाम हासिल हो ही जाता है। फिल्मी दुनिया में ऐसा ही ख्वाब देखने वाले श्री बंशीधर नगर के स्थानीय कलाकार शॉर्ट फिल्म बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब के जरिए अपना जलवा बिखेर रहे हैं। अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले यह सभी कलाकार कम समय में एक बड़ी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर रहे हैं। ये सभी कलाकार यूट्यूब चैनल यो यो ग्रुप के बैनर तले रविवार को श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में हिंदी फिल्म की शॉर्ट मूवी का शूटिंग किया। शूटिंग से पूर्व कलाकारों ने कैमरे की विधिवत पूजा अर्चना के साथ फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट का उद्घाटन किया। यह शॉर्ट फिल्म अनाथ भाई – बहन पर गुंडों द्वारा अत्याचार पर आधारित है। फिल्म का पहला दिन का शूटिंग जंगीपुर स्थित ब्लॉक मोड़ के पास किया गया।
बाकी पार्ट्स का शूटिंग गढ़वा और श्री बंशीधर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।
अब लोगों का भ्रम दूर होगा कि मुंबई जाने पर ही हीरो बनेंगे : डायरेक्टर शुभम
फिल्म बनने से स्थानीय कलाकारों में छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। यह फिल्म 35 मिनट की होगी। जो 25 दिसंबर क्राइमस डे के दिन यूट्यूब चैनल यो यो ग्रुप पर रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर व लेखक शुभम जायसवाल और धीरज गोस्वामी ने बताया कि शॉर्ट मूवी दो अनाथ भाई बहनों की है। जो गरीबी के कारण दर दर भटकने को मजबूर है। कुछ साल पहले उनकी माता पिता की मौत हो जाती है। भाई पर घर और एक छोटी बहन का भरण पोषण करने का बोझ पड़ जाता है।
भाई का सपना था की बहन को बड़ा डॉक्टर बनाए। वह मजदूरी कर अपनी बहन को पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनाना चाहता है। मां बाप के मरने के कुछ दिनों के बाद कुछ गुंडे उसकी बहन के पीछे लग जाते है और उसके आते जाते परेशान करते रहते है। जब वह अपने स्कूल से घर आती है तो पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने उसकी बहन को लेकर भागना चाहते थे। लेकिन मंसूबे पर असफल बदमाशो ने अंत में गोली मार कर भाग जाते है। अंत में भाई अपनी बहन की जान बचा कर सारे गुंडों के मंसूबे को चकनाचूर कर देता है। आखिरकार दो अनाथ बच्चों की संघर्ष की जीत होती है।
मूवी का डायरेक्टर शुभम जायसवाल तो कैमरामैन में शुभम व धीरज है। जबकि अभिनेता विकास सिंह, अभिनेत्री प्राची राज है। वही विलेन का रोल स्थानीय कलाकार रितेश रंजन, कृष्णन गोस्वामी, जॉनी लीवर, सूरज कुमार, आदित्य राज समेत यो यो ग्रुप के सभी कलाकार शामिल है। वही मुख्य सहयोगी अमर जयसवाल, पिंटू कुमार, रमन रंजन ग्रुप, अभिनेत्री पूजा राज आदि है। इधर फिल्म शूटिंग को देखने के लिए आसपास के बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। फिल्म शूटिंग के दौरान लोगों ने शूटिंग का वीडियो अपने मोबाइल फोन में भी कैद किया।