सिसई (गुमला): प्रखण्ड थाना क्षेत्र के जैरा गांव निवासी करमवीर टाना भगत के 24 वर्षीय पुत्र बानेसर टाना भगत की मोटरसाइकिल से गिरकर मंगलवार को मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बानेसर मंगलवार की सुबह किसी काम से मृतक मोटरसाइकिल में अकेले छरदा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बुड़का टँगरा टोली के समीप वह असंतुलित होकर बाइक सहित पक्की सड़क पर गिर गया. जिससे उसे सिर व चेहरे में गम्भीर चोटे आई थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.