मझिआंव (गढ़वा):- युवा समाजसेवी सह भावी अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पंचायत मझिआंव मारूत नंदन सोनी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी मझिआंव को आवेदन देकर लंबित आवास के आवेदनों को निष्पादित करते हुए उनका बकाया किश्त की राशि अविलंब लाभुकों को भुगतान कराने की मांग की है।
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को दिए आवदेन में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों का बकाया राशि यथाशीघ्र देने की कृपा की जाए। जिससे कि नगर पंचायत वासियों के लाभुकों की परेशानियों का जल्द ही समाधान हो सके।