पालकोट :-प्रखंड अंतर्गत बगेसेरा पंचायत भवन मे मुख्यमंत्री आपकी सरकार,आपकी योजना,आपकी द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया! जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी पशुपालन विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी विभाग मौजूद थे हैं!
इसमें काफ़ी,संख्याओं मे ग्रामीणों की भीड़ थी जिसमे सभी कोई उम्मीद लगाकर बिभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन जमा किये ये कार्यक्रम सुबह 10 am से 5 बजे शाम तक चलेगा लोगों को काफ़ी उम्मीद झारखण्ड सरकार से लगाए बैठे है अब देखना है धरातल तक कितना विकास कार्य होता है!