सिल्ली:- सिल्ली पंचायत सचिवालय में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक बीडीओ रेणु बाला, मुखिया भरत मुंडा एवं पंसस नीतू देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने कहा कि सरकार के सभी विभागो की ओर से स्टॉल लगाकर आम लोगों को जागरूक किये जाने का लाभ आम लोगों को मिल रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि जिनका भी नाम आवास की सूची में नहीं है उनसे अबुआ आवास योजना में नाम सूचीबद्ध करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनहित के योजनाओं की जानकारी दी गई। कई विभागों के स्टाल पर आवेदन लेकर आन द स्पॉट मामले निपटाए गए। आयोजन स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक मनरेगा के स्टाल पर 37 जॉब कार्ड निर्गत किए गए। स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर भी 80 लोगों की बीपी शुगर समेत अन्य रोगों की जांच की गई। अबुआ आवास के 180 लोगों के आवेदन लिए गए । अलावे खाद्य आपूर्ति विभाग में 23, बिजली विभाग में 2 मामले आए, कृषी विभाग में कृषी ऋण हेतु 5 आवेदन लिए गए। 15 लोगों को पेंशन स्वीकृति दी गई। वहीं उज्वला योजना में 25 आवेदन लिए गए। इस दौरान बीडीओ एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा 15 लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया।
आयोजन के दौरान जरुरी फार्म उपलब्ध नहीं,
सिल्ली: जनता दरबार के दौरान लोगों को अव्यवस्था का भी सामना करना पड़ा। लोगों की जरूरी फार्म तक उपलब्ध नहीं हो रहे थे। लोगों को बाहर से खरीद के फार्म लाने को कहा गया। लोगों ने अबुआ आवास के लिए 10 रुपए देकर बाहर से फार्म खरीद कर लाए। इस संबंध में बीडीओ से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि फार्म उपलब्ध कराने के लिए कोई निर्देश नहीं है, मुखिया को सिर्फ लोगों से अबुआ आवास का फ़ार्म लेकर जमा करने को कहा गया था। वहीं मुखिया भरत मुंडा ने कहा कि फ़ार्म देने के लिए प्रखंड कार्यालय से कोई निर्देश प्राप्त नहीं दिया गया। सिर्फ सभी फ़ार्म की एक एक प्रति मुझे दिया गया था।