---Advertisement---

बिलासपुर में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, 609 आवेदन आए, 81 का हुआ त्वरित निष्पादन

On: August 31, 2024 6:17 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):- प्रखंड के बिलासपुर पंचायत में शनिवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख उर्मिला देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, उपमुखिया कलावती देवी, प्रखंड कार्यालय प्रधान अनिल कुमार सिंह, पीएलवी मनोज कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में विभिन्न मामलों के 609 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 81 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया तथा 528 आवेदन लंबित है।

अबुआ आवास योजना 475,15वें वित से 3, मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड 21, राशन कार्ड नया व संशोधन 22,सर्वजन पेंशन योजना 29, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 12,पेयजल 1, श्रमधन पोर्टल नया पंजीकरण 10,फसल बीमा 5 तथा स्वास्थ्य जांच 31आवेदन आए।

जिसमें मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड निष्पादन 21,सर्वजन पेंशन योजना 29 तथा स्वास्थ्य जांच 31 का निष्पादन का किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था।

प्रमुख ने कहा की सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के लाभ से कोई भी जरूरतमंद वंचित नहीं रहे इसके लिए प्रशासन योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है। अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं।

20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा की राज्य सरकार आम लोगो के लिए कार्य कर रही है। झारखंड सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका भरपूर लाभ उठाएं।अपनी समस्याओं से संबंधित लिखित आवेदन शिविर में दे। आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा।

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज समन्वयक कौशल कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम,प्रभारी पंचायत सचिव विकास कुमार,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञान चंद्र केशरी,प्रखंड समन्वयक रामकिशुन राम,ग्राम सेविका उषा देवी,लालती देवी,लघु कुटीर उद्योग समन्वयक सुमित कुमार,लिपिक मनोज कुमार ,वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं