बिलासपुर में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, 609 आवेदन आए, 81 का हुआ त्वरित निष्पादन

On: August 31, 2024 6:17 PM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):- प्रखंड के बिलासपुर पंचायत में शनिवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख उर्मिला देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, उपमुखिया कलावती देवी, प्रखंड कार्यालय प्रधान अनिल कुमार सिंह, पीएलवी मनोज कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में विभिन्न मामलों के 609 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 81 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया तथा 528 आवेदन लंबित है।
अबुआ आवास योजना 475,15वें वित से 3, मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड 21, राशन कार्ड नया व संशोधन 22,सर्वजन पेंशन योजना 29, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 12,पेयजल 1, श्रमधन पोर्टल नया पंजीकरण 10,फसल बीमा 5 तथा स्वास्थ्य जांच 31आवेदन आए।
जिसमें मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड निष्पादन 21,सर्वजन पेंशन योजना 29 तथा स्वास्थ्य जांच 31 का निष्पादन का किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था।
प्रमुख ने कहा की सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के लाभ से कोई भी जरूरतमंद वंचित नहीं रहे इसके लिए प्रशासन योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है। अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं।
20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा की राज्य सरकार आम लोगो के लिए कार्य कर रही है। झारखंड सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका भरपूर लाभ उठाएं।अपनी समस्याओं से संबंधित लिखित आवेदन शिविर में दे। आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज समन्वयक कौशल कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम,प्रभारी पंचायत सचिव विकास कुमार,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञान चंद्र केशरी,प्रखंड समन्वयक रामकिशुन राम,ग्राम सेविका उषा देवी,लालती देवी,लघु कुटीर उद्योग समन्वयक सुमित कुमार,लिपिक मनोज कुमार ,वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।