---Advertisement---

गढ़वा में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, वाहन चेकिंग अभियान में पकड़ा गया

On: August 9, 2024 3:25 PM
---Advertisement---

सुरज वर्मा

गढ़वा : जिले के केतार थाना क्षेत्र अंतर्गत परती जाने वाले मुख्य मार्ग में सूर्य मंदिर के पास वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रामलाल मेहता (24), पिता विश्वनाथ मेहता के तौर पर हुई है।

8 अगस्त को केतार थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार के साथ मोटरसाइकिल से परती होते हुए खरौंधी की ओर जा रहा है। सूचना मिलने पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में बतोकला गांव की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, मोटरसाइकिल सवार ने गाड़ी को रोकते हुए वापस पीछे भागने का प्रयास किया गया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़़े गए युवक की तलाशी के क्रम में उसके पास से एक अवैध रिवाल्वर मिला। इसके संबंध में पूछने पर उसने बताया कि इसे मैं अपने पास रखता हूं और कभी-कभी साथ में लेकर चलता हूं। बरामद हथियार के लाइसेंस के बारे में पूछने पर युवक द्वारा कागजात पेश नहीं किया गया। फलस्वरुप युवक को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में केतार थाना में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now