---Advertisement---

तारापोर स्कूल में’ युवा ‘ने कराया ग्रामीण युवतियों को एक्सपोजर विजिट

On: March 22, 2024 1:36 PM
---Advertisement---

जेंडर गैप ‘पर सहेली संवाद और मैत्री फुटबॉल मैच

जमशेदपुर:सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन ) ने पोटका की 20 ग्रामीण युवतियों को तारापोर स्कूल, एग्रिको में एक्सपोजर विजिट कराया। युवा ,जमशेदपुर , कॉमिक रिलीफ ,क्रिया ,नई दिल्ली , पीपुल्स फार चेंज तथा तारापोर स्कूल प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से तारापोर स्कूल में जेंडर गैप पर सहेली संवाद तथा मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।

आरंभ में युवा के संस्थापक अरविंद तिवारी ने युवा संस्था का परिचय दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत युवा एवं पीपुल फॉर चेंज संस्था के परिचय से किया गया ।उसके बाद स्कूल की प्राचार्या इशिता डे ने स्वागत भाषण दिया ।पीपुल फॉर चेंज के सौभिक साहा ने सहेली संवाद परिचर्चा का संचालन किया। युवा संस्था की किशोरी निरोला सरदार और उर्मिला सरदार द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।

सौभिक साहा द्वारा सहेली संवाद परिचर्चा की आवश्यकता पर चर्चा किया ।पैनल में दस प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें तारापोर स्कूल से पांच और युवा से पांच युवतियों ने भाग लिया|

जीवन में शिक्षा हमें बिभिन्न परिस्थितियों को समझने में सक्षम बनता है ।समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करता है। शिक्षा होने से जीवन में क्या बदलाव हो सकता है और शिक्षा हमें निर्णय लेनें की क्षमता को बढाता है । जेंडर असमानता क्या है जेंडर असमानता से लड़कियों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है। जेंडर असमानता के मुद्दे पर काम करने के लिए पुरुषों को जागरूक करने की जरुरत है पर परिचर्चा किया गया | परिचर्चा में अनीषा सरदार ,रीना सरदार,गुडिया नायक ,अंजली पात्रो और प्रियंका सरदार ने भाग लिया ।

उसके बाद एक मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता किया गया, जिसमें पोटका से आयी किशोरियों ने दो गोल से जीत हासिल की |कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा की चांदमनी सवैयां, चंद्रकला मुंडा, अवंती सरदार ,किरण सरदार, ज्योति हेंब्रम, रतन पॉल ने सहयोग किया |

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now