---Advertisement---

सिसई: सांसद की पहल पर कोटारी गांव में लगा ट्रांसफार्मर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

On: August 5, 2024 11:53 AM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता:-मदन साहु

सिसई :-प्रखंड बोंडो पंचायत के कोटारी गांव का ट्रांसफॉर्मर विगत कई दिनों से खराब हो गया था। जिससे ग्रामीणों को बरसात में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी, जिला कांग्रेस महासचिव संतोष गुप्ता को जानकारी दिया। जानकारी मिलने के बाद तत्काल पहल करते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को अवगत कराया। सांसद के पहल से कोटारी गांव के लोगों को ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया।


जिसका उद्घाटन गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी ने फीता काट कर किया। गांव में लाइट आने से ग्रामीण काफी खुश हुए और लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, जिला महासचिव संतोष गुप्ता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी का अभार वयक्त किया।

मौके पर सिसई विधानसभा अध्यक्ष सह उप प्रमुख निलेश उरांव, सिसई प्रखंड युवा अध्यक्ष मनीष तिर्की, युवा कांग्रेस महासचिव नईम अंसारी, जावा उरांव, रमेश भगत, सनिया भगत, विनोद गोप, बुधवा उरांव, संतोष उरांव, रितेश उरांव, रूपेश ठाकुर, सचिन उरांव, प्रकाश कुजूर, सैयुम अंसारी, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now