---Advertisement---

रांची में दिनदहाड़े फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत

On: August 10, 2025 5:49 PM
---Advertisement---

रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक में दिनदहाड़े हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन में घायल अवस्था में युवक को अस्पताल भेजा गया लेकिन युवक की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर कोतवाली डीएसपी सहित कई अधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं। इस गोलीबारी में मारे युवक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। साहिल के परिजनों का आरोप है कि असलम के परिजनों द्वारा साहिल की हत्या कराई गयी है। आसिफ के द्वारा साहिल को लगातार धमकी दी जा रही थी। जेल के अंदर असलम और साहिल की मारपीट भी हुई थी। परिजनों के अनुसार, एक महीने पहले साहिल जेल से छूटकर बाहर आया था और आरोपियों के द्वारा साहिल की हत्या करा दी गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now