रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक में दिनदहाड़े हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन में घायल अवस्था में युवक को अस्पताल भेजा गया लेकिन युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर कोतवाली डीएसपी सहित कई अधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं। इस गोलीबारी में मारे युवक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। साहिल के परिजनों का आरोप है कि असलम के परिजनों द्वारा साहिल की हत्या कराई गयी है। आसिफ के द्वारा साहिल को लगातार धमकी दी जा रही थी। जेल के अंदर असलम और साहिल की मारपीट भी हुई थी। परिजनों के अनुसार, एक महीने पहले साहिल जेल से छूटकर बाहर आया था और आरोपियों के द्वारा साहिल की हत्या करा दी गई।