गढ़वा: सिविल कोर्ट के जज साहब के बॉडीगार्ड कन्हैया जी की माताजी के लिए A+ ब्लड की आवश्यकता की सूचना मिलते ही नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी ने तुरंत इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अपने ग्रुप में सूचना साझा की।
उनकी इस पहल का असर यह हुआ कि पाठक मोहल्ला के युवा सदस्य मोहित कांस्यकार ने बिना देर किए एक यूनिट A+ ब्लड ब्लड बैंक में जाकर दान किया और मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से उपस्थित रहे: अभिभावक अनिल कांस्यकार, संतोष केसरी,चंदन कांस्यकार आकाश केसरी, शुभम केसरी, विनय कांस्यकार, मोहित कांस्यकार,गोविंद गोड मंटू केसरी, तथा कन्हैया प्रसाद।
ऐसे समाजसेवी और संवेदनशील युवा हमारे समाज की असली पहचान हैं। हम सभी इनके इस कार्य के लिए दिल से आभार प्रकट करते हैं और उम्मीद करते हैं कि समाज में ऐसे प्रेरणादायक कदम लगातार उठते रहेंगे।