---Advertisement---

जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ युवा का 16 दिवसीय अभियान शुरू

On: November 27, 2024 11:46 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर :युवा संस्था (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) और विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम, क्रिया नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आज पोटका प्रखंड के पोड़ाडीहा पंचायत अंतर्गत गांव चांपी में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बैलून उड़ाकर और लड़कियों के फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया असमानता से समानता सबकी गिनती एक समान । इस अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि दृश्य और अदृश्य असमानताओं को तोड़कर ही हम एक समान समाज का निर्माण कर सकते हैं। जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ लड़ाई में सभी को संगठित होकर एकजुट होने की जरुरत है |

सभी उपस्थित अतिथियों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इस अभियान का महत्व बताए।

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंजना देवगम ने अभियान के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जेंडर असमानता, भेदभाव और हिंसा को मिटाने के लिए हमें सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में ऑनलाइन स्पेस और खेल के क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले शोषण और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। लड़कियों पर नियंत्रण, निगरानी, ब्लैकमेल और धोखाधड़ी जैसे कारणों से कई लड़कियां इन क्षेत्रों में आगे नहीं बढ़ पाती हैं। उन्होंने कहा कि हमें ट्रांसजेंडर, विकलांग व्यक्तियों और महिलाओं सहित सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

फुटबॉल टूर्नामेंट में डुकुरडीहा की लड़कियां विजेता बनी और जूनियर गर्ल्स टीम हेसलबिल की लड़कियां उपविजेता रही, बेस्ट गोलकीपर पूजा नायक एवं बेस्ट खिलाड़ी पूजा सोरेन बनी। रेफरी के रूप में पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सरदार ने सहयोग किया। कार्यक्रम को संचालन करने में यंग गर्ल लीडर मोनिका सरदार ने सहयोग किया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

दिल्ली ब्लास्ट: आतंकी डॉ. उमर के घर को IED से उड़ाया, पुलवामा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी