---Advertisement---

ZIM vs SL: एशिया कप से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, जिम्बाब्वे ने दूसरे T20 में दी 5 विकेट से मात

On: September 6, 2025 9:56 PM
---Advertisement---

ZIM vs SL: एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। जिम्बाब्वे दौरे पर दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब निर्णायक मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा।

श्रीलंका की बैटिंग बुरी तरह ढही

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 80 रनों पर सिमट गई। पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। 11 में से सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। टीम के लिए कामिल मिश्रा ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।

जिम्बाब्वे गेंदबाजों का जलवा

मेजबान टीम के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। कप्तान सिकंदर रजा और ब्रैड एवांस ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। मुजरबानी ने दो और शॉन विलियम्स ने एक विकेट अपने नाम किया।

लो-स्कोरिंग मैच में भी संघर्ष

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने भी शुरुआत में संघर्ष किया और 27 रन तक अपने तीन विकेट खो दिए। हालांकि, ब्रायन बैनेट और रायन बर्ल ने चौथे विकेट के लिए 26 रनों की अहम साझेदारी की। रायन बर्ल 20 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम को 34 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।

ऐतिहासिक जीत

यह दूसरी बार है जब जिम्बाब्वे ने किसी टी20 मैच में श्रीलंका को हराया है। इससे पहले श्रीलंका इस दौरे पर दोनों वनडे मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुकी थी और पहला टी20 भी 4 विकेट से जीत लिया था।

एशिया कप से पहले चिंता

80 रन पर ऑलआउट होकर कमजोर टीम जिम्बाब्वे से हारना श्रीलंकाई टीम के लिए बड़ा झटका है। लगातार जीत दर्ज करने के बाद अचानक मिली यह हार टीम के मनोबल पर असर डाल सकती है। एशिया कप 2025 से ठीक पहले श्रीलंका को अपनी बल्लेबाजी और रणनीति पर गहराई से काम करना होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now