ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मल्लिक जी के नेतृत्व में क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर अपनी पुरानी मांगों को लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिले जिसमें मुख्य रुप से मांग है (1)भाटा बस्ती मे 10 बिजली का पोल लगाया जाए ।

(2) राव कालोनी, पटरा बस्ती और बेनर्जी लकड़ी टाल के समीप बिजली का पोल लगाया जाए ।

(3)तिलकगढ़, लोहार बस्ती, गोबरा टोला एवं मुंडा बस्ती मे बिजली के पोल कि जरूरत है ।

(4)दुखु टोला मे 10 बिजली के पोल कि जरूरत है ।

(5)स्वर्णकार बस्ती मे 100 kb कि जगह 200 kb का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए ।

(6)झारखण्ड बस्ती मे हाई टेंशन तार मे जाली लगाने कि जरूरत है, जो कि भविष्य मे एक बहुत बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है पूर्व मे भी सूचित किया गया था लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य नहीं दिख रहा है ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक, मिलन मजूमदार, राजा शर्मा,सोमनाथ मंडल, मुजीब, आशीष ,आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *