सिल्ली: सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को नया एंबुलेंस आ गया। विभाग की ओर से से भेजे गए इस नए एंबुलेंस का उपयोग लोग 108 डायल करके कर सकेंगे। बताते चलें कि इससे पहले पुराने एंबुलेंस के खराब हो जाने के कारण कई बार मरीजों को अस्पताल ले जाने आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस नए एंबुलेंस में सारी सुविधाएं दी गई है।
सिल्ली सामुदायिक अस्पताल को मिला नया एम्बुलेंस













