उमस भरी गर्मी से लोग त्रस्त, निर्बाध बिजली देने में विभाग पस्त
जमशेदपुर: पिछले कुछ दिनों से बारिश आंधी तूफान के चलते मौसम सुहावना था लेकिन अब उमस भरी गर्मी शुरू है और बिजली की भी आंख मिचौली शुरू हो गई है। परसुडीह जैसे देहाती क्षेत्र में बुधवार की रात के तकरीबन 10:15 बजे लोग अब सोने की तैयारी में लगे हुए थे इसी बीच बुधवार की रात बिजली गुल हो गई और लोगों की तैयारी फेल हो गई। थोड़ी देर बाद आई और फिर कट गई।जिसके कारण लोग सरकार और बिजली विभाग को कोसने को मजबूर हैं।
ऐसा रोज हो रहा है देर रात भी बिजली गुल हो जाती है। बुधवार की रात को तो अभी फिलहाल 10:15 बजे काटी थी तब 5-10 मिनट के बाद आ गई कुछ देर रहने के बाद फिर जैसे ही थोड़ी आंख लगी थी चली गई।
ठीक इसी तरह दिन का भी हाल है उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से लोग त्रस्त हैं। गुरुवार की सुबह भी तकरीबन 10:30 बजे पावर गुल हो गई। फिर 5 मिनट के बाद आ गई पता नहीं चल क्या रहा है।
पावर आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। कब आ जाए और कब चली जाए कहना मुश्किल है।
- Advertisement -