चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर खूंखार दंतैल हाथी का आतंक देखने को मिला है। शुक्रवार तड़के हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। यह दिल दहला देने वाली घटना मझगांव प्रखंड की बेनीसागर पंचायत अंतर्गत खड़पोस के पास स्थित तिलोकुटी गांव में हुई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, पिछले 48 घंटे से हाथी शांत था, जिससे ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन शुक्रवार सुबह उसने अचानक फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हमले में बेनीसागर निवासी प्रकाश मालवा (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को भी हाथी ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे का शव हाथी के दांत में फंस गया था और हाथी काफी देर तक उसी के पास खड़ा रहा। इस भयावह दृश्य ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया।
वन विभाग के अनुसार, यह वही दंतैल हाथी है जिसने पिछले नौ दिनों में अलग-अलग इलाकों में 21 लोगों की जान ले ली है। एक जनवरी से यह हाथी लगातार रिहायशी इलाकों में घुसकर रात के समय लोगों पर हमला कर रहा है। अधिकांश घटनाएं तब हुई हैं, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे, जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त डर और आक्रोश है।
हाथी की तलाश में वन विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है, लेकिन अब तक उसकी सटीक लोकेशन का पता नहीं चल पाया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा, जमशेदपुर के दलमा और ओडिशा वाइल्ड लाइफ की विशेष टीमें भी चाईबासा पहुंच चुकी हैं। सभी टीमें मिलकर हाथी की मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं और ड्रोन व अन्य तकनीकी साधनों की मदद से उसे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही हाथी की सही लोकेशन मिलेगी, उसे तत्काल ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित वन क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा। फिलहाल प्रभावित गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। ग्रामीणों से कहा गया है कि वे रात में घरों से बाहर न निकलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है। लोग हाथी को जल्द से जल्द पकड़ने या आबादी से दूर ले जाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जल्द ही इस दंतैल हाथी के आतंक से निजात दिलाई जाएगी।














