मंत्री बन्ना महिला के संग कथित अश्लील वीडियो चैटिंग मामले में ट्विस्ट,वीडियो की फोरेंसिक जांच की अनुमति

ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: झारखंड सरकार में कांग्रेसी कोटे से बतौर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और एक महिला के बीच कथित अश्लील वीडियो चैटिंग मामले में ट्विस्ट आ गया है। साइबर सेल जमशेदपुर के विशेष न्यायाधीश ने इस कांड के अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर अश्लील वीडियो की फोरेंसिक जांच की अनुमति दे दी है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कथित अश्लील वीडियाे प्रकरण मामले की जांच लगभग 4 माह बाद पुलिस ने शुरू कर दी है। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के नेता विकास सिंह को भी साइबर सेल में तलब कर अपना पक्ष रखने को इस मामले में कहा था। इस दौरान भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा था कि यह स्क्रीनशॉट वीडियो है इसमें छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। एक मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ था। जिसे उन्होंने ट्वीट किया था। इसके अलावा पुलिस की एक टीम ने निर्दलीय विधायक सरयू राय से उनके बिष्टुपुर आवास पर पूछताछ की। पुलिस टीम में केस के अनुसंधानकर्ता, साइबर सेल और डीएसपी स्तर के पुलिस अफसर शामिल थे। टीम ने विधायक से पूछा कि क्या उन्हाेंने वीडियाे काे सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पर विधायक ने बताया कि ट्विटर पर पहले से वीडियाे चल रहा था, जिस पर उन्होंने री ट्वीट किया था।विधायक ने सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी और अन्य पहलुओं की जानकारी दी। इसके बाद टीम वापस लाैट गई। इस मामले में सरयू राय ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ महिला की अश्लील वीडियो कांड का खुलासा हाेना चाहिए। पुलिस ने आज तक वीडियो की फॉरेंसिक जांच नहीं कराई। गुप्ता के कार्यालय से एक महिला का वीडियाे जारी किया गया था, जिसमें महिला ने खुद कहा कि वह अपने पति से चैट कर रही थी। किसी ने वीडियाे को एडिट किया है। वह महिला काैन है? इसकी जांच पुलिस आज तक नहीं कर पाई है।

एमपी एमएलए काेर्ट में बन्ना ने दर्ज किया है सरयू राय के खिलाफ केस

गौरतलब हो कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये एक साजिश का हिस्सा है। मंत्री ने मामले में सरयू राय के खिलाफ मानहानि का केस भी चाईबासा के एमपी एमएलए काेर्ट में किया है। इससे पहले बन्ना गुप्ता ने अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के जरिए सरयू राय काे कानूनी नाेटिस भेजकर माफी मांगने की बात कही थी, लेकिन सरयू राय ने माफी नहीं मांगी। इस पर बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के खिलाफ चाईबासा के एमपी एमएलए काेर्ट में केस दर्ज कराया था।

सांसद निशिकांत दुबे ने भी सोशल मीडिया पर किया था वीडियाे शेयर

भाजपा के गाेड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने 23 अप्रैल 2023 काे सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया था। निशिकांत दुबे ने 19 सेकंड की वीडियो क्लिप को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा था कि यह है कांग्रेस का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का यह तथाकथित माजरा है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के लिए डूब मरने की बात कही थी।

वहीं दूसरी ओर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का वायरल हुए अश्लील वीडियो चैट मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का विवाद कोई नया नहीं है।लगातार दोनों एक दूसरे के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर मुखर होकर सार्वजनिक रूप से बयानबाजी और टिप्पणी करते नजर आते हैं, चाहे वह सदन के बाहर हो या सदन के अंदर पिछले दिनों जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो चैट का मामला सामने आया था, इसके बाद से सरयू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच का विवाद गहरा गया है।

जबकि मंत्री बन्ना गुप्ता इसे साजिश बताते हुए सरयू राय पर कई तरीके के गंभीर आरोप लगाते हुए बताते हैं कि उनके साथ रहने वाली महिला और उसके बच्चे से उनका क्या संबंध है वह सार्वजनिक रूप से इसका उल्लेख क्यों नहीं करते हैं। इसके साथ ही पिछले दिनों बन्ना गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर विधायक सरयू राय से पूछा था कि आपकी स्वर्गीय पत्नी की मौत स्वभाविक थी या अस्वाभाविक ?

राजभवन सरकार से मांगेगा मामले की रिपोर्ट

विधायक सरयू राय ने कहा था कि उनके द्वारा दी गई जानकारी को सुनने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सरयू राय को आश्वस्त किया है कि जल्द ही सरकार से मामले में रिपोर्ट मांगी जाएगी। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगे दो गंभीर आरोपों के बाद राजभवन की क्या भूमिका रहती है।स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मामले में राज्यपाल के द्वारा क्या कदम उठाए जाएगा, इस पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हुई है।

Video thumbnail
पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर 1000 किलो जावा महुआ एवं उपकरण को किया विनष्ट
02:02
Video thumbnail
13 March 2025
01:03
Video thumbnail
पालकोट थाना परिसर में होली, ईद और सरहुल को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
04:10
Video thumbnail
19 एवं 20 मार्च को होगा राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव, DC एवं SP ने लिया तैयारियों का जायजा
04:32
Video thumbnail
पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 104 बंधक, 36 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
02:31
Video thumbnail
पंपापुर इंटर महाविद्यालय , पालकोट के मुख्य गेट मे ताला बंद कर शैक्षणिक हड़ताल को बनाया सफल
02:59
Video thumbnail
विधानसभा में गूंजी सगमा की बिजली समस्या, विधायक अनंत प्रताप देव ने सब-स्टेशन की मांग उठाई
00:58
Video thumbnail
अमन साहू के अंत पर सियासी घमासान! पूर्व CM चंपई ने मांगी CBI जांच, पूर्व मंत्री मिथिलेश का बड़ा बयान
04:58
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, फायरिंग व लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
03:31
Video thumbnail
गैंगस्टर अमन साहू का खात्मा शुरू; बाबूलाल मरांडी ने सराहा, चंपाई सोरेन ने एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल!
03:02
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles