---Advertisement---

मेराल प्रखंड के सोहबरिया गांव से पांच सौ कावरियों का जत्था देवघर रवाना

On: July 11, 2025 5:06 PM
---Advertisement---

गढ़वा: विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के सहयोग से मेराल प्रखंड के सोहबरिया गांव के पांच सौ कावरियां देवघर के लिए रवाना हुए। विधायक ने कावरियों के लिए बस और छोटी वाहन की व्यवस्था की थी। विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद की ओर से सोहबरिया गांव से सभी शिवभक्तों को रवाना किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति विधायक पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं। विधायक विकास कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी लोगों का बढ़चढ़ कर सहयोग करते है। उन्होंने कहा कि विधायक सत्येंद्रनाथ के रहते किसी भी शिवभक्त को देवघर जाने में आर्थिक अड़चन नहीं आने दिया जाएगा।

मौके पर दिनेश चौधरी, मनोज चौधरी, सोमारु चौधरी, शंकर चौधरी, नेपाल चौधरी, देवकुमार चौधरी, मुन्ना चौधरी, गजेंद्र चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now