बहुचर्चित तबरेज अंसारी लिंचिंग मामले में 10 आरोपियों को 10 साल की सजा

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर: तकरीबन 4 वर्ष पहले सुर्खियों में रहने वाले बहुचर्चित तबरेज अंसारी मोब लिंचिंग मामले में सरायकेला कोर्ट में तकरीबन 4 साल बाद सभी 10आरोपियों को 10 वर्ष पिक कैद की सजा सुनाई है।

सरायकेला कोर्ट ने सभी दस दोषियों को आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत 10 साल कैद की सजा सुनाई है।

दोषियों में भीम सिंह मुंडा, कमल महतो, मदन नायक, अतुल महाली, सुनामो प्रधान, विक्रम मंडल, चामू नायक, प्रेम चंद महाली, महेश महाली को कस्टडी में ले लिया गया है।

गौरतलब हो कि धातकीडीह में चोरी के संदेह में 18 जून 2019 को भीड़ ने तबरेज की पिटाई कर दी थी।बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था। जहां से उसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जहां तबियत बिगड़ने पर 21 जून को तबरेज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी क्रम में 22 जून 2019 को इलाज के दौरान तबरेज की मौत हो गई थी। उस समय मामले को लेकर जमकर सियासत हुई थी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बयानों के तीर चले थे। पुलिस ने मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।मुख्य आरोपी पप्पु मंडल को छोड़ सभी 12 आरोपी जमानत पर थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न बचाव पक्ष के वकील एससी हाजरा ने बताया कि पूरे मामले को गलत ढंग से पेश किया गया है। तबरेज की हत्या मॉब लिंचिंग नहीं थी। इसे दुष्प्रचारित किया गया है।राजनीति और पुलिस ने मिलकर केस को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास किया है।उन्होंने कहा कानून पर भरोसा है न्याय जरूर मिलेगा।