गढ़वा :- माझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बकरी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक से कांडी प्रखंड ग्राम देवडीह के स्थानीय निवाशी अकलेश शर्मा के पत्नी गिरजा देवी 2000 रुपया निकाल कर बाहर आई उसने पैसा को झोला में रखी थी एक महिला एवम दो नाबालिक चोर ने उस महिला के हांथो से पैसा रखे झोला को झपट्टा मारकर रफूचक्कर हो गई। वही चोरी करने वाली महिला का नाम सोनी देवी, पति संजय पासवान, जो तरहसी की रहनेवाली है और दो और सहयोगी नाबालिक लडकी का नाम चांदनी कुमारी पिता सुरेश भुइया सतबरवा की रहनेवाली है और निशा कुमारी पिता सुधीर भुइया जो गढ़वा बराव की रहनेवाली है।
वहीं पीड़ित महिला चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी जिससे लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।लोग पीड़ित महिला से पूछताछ कर ही रहे थे कि दो नाबालिक लड़की चोरों नें दूसरी महिला को पर चुरा रही थी इतने में एक व्यक्ति ने उसे चुराते हुए देख लिया और उसे फटकार लगाने लगा इतने में दोनों चोरों ने बैग को फेक कर भागना चाहा और उपस्थित लोगों ने उसे घेर लिया और पूछताछ करने लगा अपना नाम और पता बार-बार बदलते रहे। उसके साथ मास्टरमाइंड महिला ने भी अपना नाम पता और पति का नाम अच्छा नहीं बताइए जिससे लोगों के द्वारा महिला पर दबाव देकर ₹2000 जिस महिला को चोरी किया गया था उससे दिलाया गया। सूचना के आलोक में स्थानीय थाना के महिला सशस्त्र बल द्वारा एक महिला एवं दो नाबालिक लड़की चोर को अपने कब्जे में ले लिया है सूचना लिखे जाने तक उन तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
हाट बाजार बुधवार मार्केट डे होने की वजह से इस घटनाक्रम को लेकर लोगों मैं रोष व्याप्त था लोगों का कहना था कि इन सभी महिलाएं एवं पुरुषों का ग्रुप होता है जहां-जहां भी मार्केट डे होता है वहां वहां इन सभी चोर चोरी करते हैं इन चोरों का समूह पलामू जिला के रेहला एवम गढ़वा जिला में डेरा लेकर रहते हैं