जमशेदपुर:भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी श्री राम सिंह मुंडा ने, दक्षिण पूर्व रेलवे के एरिया मैनेजर को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए कहा है कि,
सलगाझुड़ी रेलवे अंडर ब्रिज बनने से पहले ही वर्तमान अंडर ब्रिज रोड को बंद कर,3rd रेलवे लाइन बिछने के क्रम में पुराने अंडर ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिस कारण लगभग 15 पंचायत के ग्रामीण इलाके के लोगों का शहर से आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग शहर के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में काम करने के लिए जाते हैं, जबसे अंडर ब्रिज को बंद कर दिया गया है, तब से अनेक लोग समय पर, अपने औद्योगिक प्रतिष्ठानों में नहीं पहुंच पा रहे हैं, मरीज को एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि पूरे ग्रामीण क्षेत्र को शहर से जोड़ने के लिए एकमात्र यही रास्ता/रोड है, जो बंद हो गया है।
विदित हो कि थर्ड लाइन बिछाने के क्रम में पुराने अंडर ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर पुलिया निमार्ण कार्य की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सलगाझुड़ी रेलवे फाटक ही आम जन के लिए,एकमात्र रास्ता बचा है, जिस पर आवागमन करने वाले यात्रियों को घंटो जाम का सामना करना पड़ रहा है, इसका मुख्य कारण है कि टाटा पावर कंपनी एवं नवोको सिमेंट कंपनी की ओर जाने वाली मालगाड़ी बहुत ही धीरे-धीरे पास होती है, उसी बीच में मुख रेलवे ट्रैक पर भी ट्रेनों का आवागमन होता है, इसी कारण, फाटक काफी देर तक बंद रहता है, जिससे आवागमन करने वाले लोगों की वाहनों की कतार दोनों और लग जाती है, साथ ही रेलवे यार्ड की ओर जाने वाली ट्रैक रोड की स्थिति बहुत ही खराब है, जिससे आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है,
श्री राम सिंह मुंडा ने क्षेत्रीय मैनेजर दक्षिण पूर्व रेलवे से आग्रह करते हुए कहा है कि, जब तक पुरानी अंडर ब्रिज रोड चालू ना हो जाए, तब तक आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए, वैकल्पिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, संध्या समय 5 से 8 बजे तक एवं सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक फाटक के पास आरक्षी बल (ट्राफिक पुलिस) की तैनाती की जाए, ताकि राहगीरों को,जाम से निजात दिलाया जा सके, सलगाझुड़ी रेलवे फाटक से, जेम्को की ओर जाने वाली सड़क लगभग 500 मीटर रोड का मरम्मती कराया जाए, ताकि किसी प्रकार का दुर्घटना ना हो।