---Advertisement---

दुमका के 11 मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया बंधक, रिहाई के लिए पैसे की डिमांड

On: August 26, 2024 5:32 AM
---Advertisement---

दुमका: जिले के 11 मजदूरों को तमिलनाडु में एक कपड़ा के मील में बंधक बनाया गया है। बंधक बनाने वालों ने परिजनों से रुपये की भी डिमांड की है। मामला रविवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में दुमका के अलग-अलग गांवों में रहने वाले परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है और अपनों की वापसी कराने की गुहार लगाई है। सभी परिवारों ने सीएम हेमंत सोरेन से भी मदद की गुहार लगाई है। साथ ही परिजनों ने बताया कि बंधक मजदूरों के साथ मारपीट भी की जा रही है। वहीं एक परिवार से ऑनलाइन 15 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया है, लेकिन मजदूर को अब तक नहीं छोड़ा गया है।

दरअसल, दुमका जिले के अमड़ापहाड़ी, सिंदरीजोला, कैरासोल, गरदापहाड़ी, गादी कौरैया गांव के 11 संथाल और पहाड़िया समुदाय के युवक चार दिन पूर्व काम करने तमिलनाडु गए थे। रविवार की सुबह वह तमिलनाडु पहुंचे ही थे और चंद घंटे के बाद उन्होंने अपने परिवार वालों को फोन किया कि हमें कुछ लोगों ने यहां बंधक बना लिया है। हमें यह नहीं पता चल पा रहा है कि हम कहां हैं। ये लोग हमारे साथ मारपीट कर रहे हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं।

इस संबंध में दुमका पुलिस का कहना है कि मजदूरों की रिहाई के लिए प्रयास किया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो दुमका पुलिस की टीम तमिलनाडु जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now