ख़बर को शेयर करें।

दुमका: जिले के 11 मजदूरों को तमिलनाडु में एक कपड़ा के मील में बंधक बनाया गया है। बंधक बनाने वालों ने परिजनों से रुपये की भी डिमांड की है। मामला रविवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में दुमका के अलग-अलग गांवों में रहने वाले परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है और अपनों की वापसी कराने की गुहार लगाई है। सभी परिवारों ने सीएम हेमंत सोरेन से भी मदद की गुहार लगाई है। साथ ही परिजनों ने बताया कि बंधक मजदूरों के साथ मारपीट भी की जा रही है। वहीं एक परिवार से ऑनलाइन 15 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया है, लेकिन मजदूर को अब तक नहीं छोड़ा गया है।

दरअसल, दुमका जिले के अमड़ापहाड़ी, सिंदरीजोला, कैरासोल, गरदापहाड़ी, गादी कौरैया गांव के 11 संथाल और पहाड़िया समुदाय के युवक चार दिन पूर्व काम करने तमिलनाडु गए थे। रविवार की सुबह वह तमिलनाडु पहुंचे ही थे और चंद घंटे के बाद उन्होंने अपने परिवार वालों को फोन किया कि हमें कुछ लोगों ने यहां बंधक बना लिया है। हमें यह नहीं पता चल पा रहा है कि हम कहां हैं। ये लोग हमारे साथ मारपीट कर रहे हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं।

इस संबंध में दुमका पुलिस का कहना है कि मजदूरों की रिहाई के लिए प्रयास किया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो दुमका पुलिस की टीम तमिलनाडु जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *