---Advertisement---

11 अधिकारियों की मौत: मेक्सिको में अज्ञात हमलावरों का पुलिस पर हमला, ड्रग तस्करों पर शक

On: October 24, 2023 3:38 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

मेक्सिको: मेक्सिको में सोमवार को अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिसमें 11 की मौत हो गई। हमलावरों ने मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ग्युरेरो के कोयुका डे बेनिटेज की नगर पालिका में पुलिस की एक सुरक्षा गश्ती दल को निशाना बनाया।

अब तक 420000 से अधिक लोगों की हत्या

मेक्सिको ड्रग कार्टेल संबंधित रक्तपात से त्रस्त है। यहां की सरकार ने साल 2006 में नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना को तैनात किया था। हालांकि सेना की तैनाती ड्रग तस्करों के मनोबल पर कोई खास असर नही कर पाया है, सेना की तैनाती के बाद अब तक यहां 420000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ड्रग तस्करों ने एक तरह से अपनी आर्मी बना रखी है, ऐसा कोई हथियार नही है जो तस्करों के पास उपलब्ध ना हो। जमीनी लड़ाई के लिए जरूरी हर हथियार ड्रग तस्करों के पास उपलब्ध है। ड्रग तस्करों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव के कारण ग्युरेरो, मेक्सिको के हिंसक क्षेत्रों में नंबर 1 बन गया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now