ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

मेक्सिको: मेक्सिको में सोमवार को अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिसमें 11 की मौत हो गई। हमलावरों ने मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ग्युरेरो के कोयुका डे बेनिटेज की नगर पालिका में पुलिस की एक सुरक्षा गश्ती दल को निशाना बनाया।

अब तक 420000 से अधिक लोगों की हत्या

मेक्सिको ड्रग कार्टेल संबंधित रक्तपात से त्रस्त है। यहां की सरकार ने साल 2006 में नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना को तैनात किया था। हालांकि सेना की तैनाती ड्रग तस्करों के मनोबल पर कोई खास असर नही कर पाया है, सेना की तैनाती के बाद अब तक यहां 420000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ड्रग तस्करों ने एक तरह से अपनी आर्मी बना रखी है, ऐसा कोई हथियार नही है जो तस्करों के पास उपलब्ध ना हो। जमीनी लड़ाई के लिए जरूरी हर हथियार ड्रग तस्करों के पास उपलब्ध है। ड्रग तस्करों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव के कारण ग्युरेरो, मेक्सिको के हिंसक क्षेत्रों में नंबर 1 बन गया है।