---Advertisement---

अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

On: July 28, 2025 4:01 PM
---Advertisement---

Bank Holidays in August 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, अगस्त महीने में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इनमें स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी और साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार–रविवार) शामिल हैं। RBI ने राज्यवार बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है, जिसके अनुसार विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों और उत्सवों के आधार पर अलग–अलग दिन बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

3 अगस्त को रविवार होने की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे, लेकिन त्रिपुरा में इस दिन केर पूजा की वजह से छुट्टी रहेगी।

8 अगस्त को सिक्किम और ओडिशा में तेंडोंग लो रुम फात के कारण बैंक बंद रहेंगे।

9 अगस्त को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी।


13 अगस्त को मणिपुर में देशभक्ति दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी।

16 अगस्त को जन्माष्टमी और पारसी नववर्ष की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में भी बैंक बंद रहेंगे।

26 अगस्त को कर्नाटक और केरल में गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहेगी।


27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे।


28 अगस्त को ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में नुआखाई की छुट्टी होगी।

इसके अलावा 10 और 23 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

वहीं हर रविवार यानी 10, 17, 24 और 31 अगस्त को भी बैंकों में काम नहीं होगा।

बैंक बंद होने के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और मोबाइल ऐप की सुविधाएं सामान्य रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ATM से नकद निकासी कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

टाटानगर:आरपीएफ उड़ान दस्ता टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 40 किलो गांजा के साथ दबोचा

कैसे हुई थी सिंगर जुबीन गर्ग की मौत? सिंगापुर पुलिस का चौंकाने वाला दावा

मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने अपना जन्मदिन सेवा और सामाजिक सरोकारों के साथ हर्षोल्लास संग मनाया

झारखंड इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को जन्मदिन पर बधाईयों का तांता,पहुंचे कांग्रेस जिला महासचिव राजा ओझा

ईरान में 12000 से ज्यादा लोगों की मौत के दावे से मचा हड़कंप, भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित करें : सुप्रीम कोर्ट