---Advertisement---

सीसीएल मुख्यालय में तीन दिवसीय स्वास्थ्य अभियान सम्पन्न, 160 सफाई कर्मियों ने लिया लाभ

On: September 20, 2025 9:14 PM
---Advertisement---

रांची: विजिलेंस अवेयरनेस कैंपेन-2025 के अंतर्गत सीसीएल मुख्यालय के दरभंगा हाउस, गांधीनगर और जवाहर नगर के सफाई कर्मियों के लिए दरभंगा हाउस के डिस्पेंसरी में तीन दिवसीय स्वास्थ्य अभियान आयोजित किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान करना था।

अभियान में गांधीनगर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लाभार्थियों को व्यक्तिगत परामर्श दिया और उनकी स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया। साथ ही, सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। इस दौरान हीमोग्लोबिन मापन, ब्लड शुगर मापन और उच्च रक्तचाप (हाईपरटेंशन) स्क्रीनिंग जैसी स्वास्थ्य जाँचें भी की गईं, ताकि कर्मियों की नियमित स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सके।

गौरतलब है कि पहले दिन को 57, दूसरे दिन को 61 तथा तीसरे दिन को 42 लाभार्थियों ने विशेषज्ञों की चिकित्सीय सलाह ली। इस प्रकार, कुल 160 लाभार्थियों ने इस तीन दिवसीय स्वास्थ्य अभियान का लाभ उठाया।

इस स्वास्थ्य अभियान ने न केवल सफाई कर्मियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाई, बल्कि उनके जीवन और कार्यक्षमता में सुधार लाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित कर उनके कल्याण को सुनिश्चित किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now