---Advertisement---

जामताड़ा के नारायणपुर से 4 साइबर ठग गिरफ्तार, आरोपितों के पास से 17 मोबाइल जब्त

On: March 26, 2025 6:39 AM
---Advertisement---

जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस ने नारायणपुर थाना से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 17 मोबाइल, 18 सिमकार्ड, 1 आधार कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मधु मंडल उर्फ राजेश मंडल, (19), रूपेश कुमार मंडल, (21), गोपाल मंडल, (22), सरोज मंडल (25) शामिल है। सभी आरोपी ग्राम मोहली झिलुवा, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा के निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 24/25 दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बिजली बिल जमा नहीं करने और बिजली लाइन काटने के झूठे मैसेज भेजकर और खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। गोपाल मंडल और सरोज मंडल के खिलाफ पहले भी साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें