झारखंड वार्ता न्यूज़
उत्तरप्रदेश:- 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) होगी. राम भक्तों को इस घड़ी का बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले श्री रामलला की मूर्ति (Ram Lala Idol) की पहली तस्वीर सामने आई है. भगवान राम की मूर्ति को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है. प्रभु श्रीराम की ये वही मूर्ति है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को करने वाले हैं. गुरुवार को इस मूर्ति को अयोध्या धाम के भव्य मंदिर के गर्भगृह में रखा गया और इसके साथ ही दुनिया के सामने इस मूर्ति की पहली झलक भी आ गई. आइए रामलला की मूर्ति की खासियत के बारे में जानते हैं.
