200 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया गया

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सिल्ली:- मुरी गोला पथ पर शेख भिखारी चौक में जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने 200 के बी बिजली का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया । ट्रांसफार्मर जल जाने से उपभोक्ता पिछले 10 दिनों से अंधेरे में ही रहने को विवश है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर काफी लोड होने के कारण दो सौ केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर का विधायक सुदेश महतो से मांग की गई थी । इस अवसर पर प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक , सुशील महतो

राजेश कुम्हार , शिबू महतो, मनोज महतो, जीतू कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे