सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड के सिल्लीडीह में पीसीसी पथ तथा कोंकालगाम में चबुतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी व प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक ने संयुक्त रूप से किया। पीसीसी पथ एवं चबूतरा निर्माण कार्य विधायक मद की राशि से किया जाना है। इस अवसर पर जयपाल सिंह ने कहा कि सिल्लीडीह में बरसात के समय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब लोगों को सहूलियत होगी। वहीं उन्होंने कहा कि कोंका लगाम के साधु मेला परिसर में चबुतरा निर्माण हो जाने से मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सहुलियत होगी। उन्होंने संबेदक को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण महतो, मुरली महतो समेत ग्रामीण उपस्थित थे।