---Advertisement---

तमिलनाडु: बागमती एक्सप्रेस खड़ी मालगाड़ी से टकराई, 3 डिब्बों में लगी आग

On: October 11, 2024 5:27 PM
---Advertisement---

तमिलनाडु: मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के कवरपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रेन एक खड़ी ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। इसमें कुछ यात्री घायल हो गए। ट्रेन की टक्कर से 3 डिब्बों में आग लग गई और 5-6 कोच पटरी से उतर गए‌। इसके कारण पटरी पर अप/डाउन मूवमेंट प्रभावित हुआ है।

खबरों में बताया गया कि कावराइपेट्टई में लगभग 8.30 बजे बागमती एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। बागमती एक्सप्रेस की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही थी। रेलवे की ओर से मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। रेल हादसे वाली जगह पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी रवाना कर दिया गया है। दक्षिणी रेलवे चेन्नई के डीआरएम मौके पर रवाना हो गए हैं। दोनों लोको पायलट घायल हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है। ज्यादातर यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. किसी भी यात्री को बड़ी चोट की सूचना नहीं है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now